
मार्गशीर्ष की एकादशी को भूलकर भी नहीं करें ये काम नहीं तो...
मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है, इस दिन व्रत उपवास रखने से मनवांछित कामनाएं पूरी होने के साथ व्यक्ति को जन्ममृत्यु के भव बंधनों से मुक्ति मिल जाता है। इस धर्म शास्त्रों में बताएं गए ये 11 निषेध कार्यों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। मार्गशीर्ष एकादशी तिथि 8 दिसंबर 2019 दिन रविवार को है।
1- जुआ खेलना- मार्गशीर्ष एकादशी तिथि को जुआ नहीं खेलना चाहिए। इस दिन ऐसा करने से वंश का नाश हो जाता है।
2- रात में सोना- मार्गशीर्ष एकादशी तिथि की रात को सोना नहीं चाहिए, पूरी रात जागकर भगवान विष्णु की भक्ति, मंत्र जप और भजन करना चाहिए, भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर के निकट बैठकर भजन करते हुए ही जागरण करना चाहिए, इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।
3- पान खाना- मार्गशीर्ष एकादशी तिथि को पान खाना भी वर्जित माना गया है, पान खाने से मन में रजोगुण की प्रवृत्ति बढ़ती है, इसलिए एकादशी के दिन पान न खा कर व्यक्ति को सात्विक आचार-विचार रख प्रभु भक्ति में मन लगाना चाहिए।
4- दातून करना- मार्गशीर्ष एकादशी तिथि को दातून (मंजन) करने की भी नहीं करना चाहिए।
5- दूसरों की बुराई से बचना- मार्गशीर्ष एकादशी तिथि को दूसरों की बुराई नहीं करना चाहिए। इस दिन परनिंदा करने से मन में दूसरों के प्रति कटु भाव आ सकते हैं।
6- चुगली करना- मार्गशीर्ष एकादशी तिथि को किसी की अन्य व्यक्ति की चुगली नहीं करना चाहिए।
7- चोरी करना- मार्गशीर्ष एकादशी तिथि को चोरी करने से चोरी करने वाली 7 पीढ़ियों को उसका पाप लगता है।
8- हिंसा करना- मार्गशीर्ष एकादशी तिथि के दिन शरीर या मन से किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं करना चाहिए।
9- स्त्रीसंग- मार्गशीर्ष एकादशी तिथि को स्त्रीसंग करना भी वर्जित है क्योंकि इससे भी मन में विकार उत्पन्न होता है और ध्यान भगवान भक्ति में नहीं लगता। इसलिए इस दिन स्त्रीसंग नहीं करना चाहिए।
10- क्रोध- मार्गशीर्ष एकादशी तिथि को क्रोध भी नहीं करना चाहिए। अगर किसी से कोई गलती हो भी जाए तो उसे माफ कर देना चाहिए और मन शांत रखना चाहिए।
11- झूठ बोलना- मार्गशीर्ष एकादशी तिथि के दिन भूलकर भी झूठ नहीं बोलना चाहिए।
**********
Published on:
04 Dec 2019 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
