scriptmonthly Shivratri of Paush 2022 date and worship according to zodiacs | पौष की मासिक शिवरात्रि पर अपनी राशि के अनुसार करें शिव पूजा, मिलेगा विशेष आशीर्वाद | Patrika News

पौष की मासिक शिवरात्रि पर अपनी राशि के अनुसार करें शिव पूजा, मिलेगा विशेष आशीर्वाद

locationभोपालPublished: Dec 11, 2022 04:18:26 pm

- पौष की मासिक शिवरात्रि के राशिनुसार दान और कौन से मंत्र का करें जाप।

masik_shivratri_of_paush_month_1.jpg

हिंदू पंचांग में हर माह के की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि माना जाता है। यह दिन भगवान भोलेनाथ यानि स्वयं शिव की पूजा का अत्यंत विशेष दिन माना जाता है। ऐसे में साल 2022 के पौष मास की मासिक शिवरात्रि बुधवार, 21 दिसंबर 2022 को आने वाली है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.