
दिसंबर में जन्में लोगों का लकी नंबर 1, 3, 8 है, लकी कलर- येलो, ब्राउन, रेड, परपल है। वहीं इनके लिए लकी स्टोन पन्ना और मोती माने जाते हैं। लकी वार- शनिवार, रविवार और बुधवार माना जाता है।
कलाकार और दार्शनिक होते हैं दिसंबर में जन्में लोग
दिसंबर में जन्में लोगों को लेकर ज्योतिषशास्त्र कहता है की जो व्यक्ति दिसंबर के सेकंड हाफ (यानी 15 से 31) के बीच जो लोग जन्म लेते हैं वो लोग बहुत कमाल के कलाकार और दार्शनिक होते हैं। लेकिन जो लोग 1 से 14 दिसंबर के बीच जन्मे लेते हैं वे बहुत ही आलसी और अकडू स्वभाव के होते हैं। ये लोग आगे बढ़ने की बजाए जो मिला हुआ है उसी में जीने के बारे में सोचते हैं। दिसंबर वाले बहुत ज्यादा संवेदनशील होते हैं। इस माह में जन्मी लड़कियां बेहद चालाक और कूटनीतिज्ञ होती है। अत्यंत मीठा बोलकर सामने वाले को बुद्धू बना देती हैं। इनको समझना टेढ़ी खीर है। अपने कामों को दूसरों से करवाने में बहुत माहिर होती है। इनमें एक विचित्र किस्म का आकर्षण भी होता है। दिसंबर में जन्मे लोगों में महफिल में छा जाने की दक्षता होती है मगर दोहरे चरित्र के होने के कारण हर कोई इस काबिलियत का फायदा नहीं उठा पाते। इनमें ईर्ष्या का भाव भी होता है।
नौकरी के बजाय बिजनेस करें
आत्मविश्वास के साथ आपके व्यक्तित्व में चार चांद लग सकते हैं। अपनी कला को निखारें। नौकरी के बजाय बिजनेस करें तो सफल रहेंगे। परिवार से बेपनाह प्यार करने के बावजूद परिवार से ही शिकायतें होती है। आपको लगता है पूरी दुनिया आपको नहीं समझ सकती मगर सच तो यह है कि दुनिया के साथ तालमेल बैठाकर चलना आपको नहीं आता। कड़वा लग रहा होगा लेकिन यह सच है कि आप हमेशा यही चाहते हैं कि दूसरे आपको खुद ब खुद समझ जाएं और बिना किसी शर्त के ढेर सारा प्यार भी लूटाए।
भाग्यशाली होते हैं
इस महीने में पैदा होने वाले लोग काफी भाग्यशाली भी माने जाते हैं। मेहनत के साथ-साथ किस्मत भी इनका साथ देती हैं। चाहे पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल हर मामले में लकी साबित होते हैं। इन्हें अपना पर्सनल स्पेस बहुत प्यारा होता है। ये हर किसी से अपनी फीलिंग्स के बारे में बातें नहीं करते हैं। ये कुछ चुनिंदा लोगों से ही अपनी निजी बातें साझा करते हैं जिन पर इन्हें बहुत भरोसा होता है।
Published on:
01 Dec 2018 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
