नवरात्रि में इन रंगों के कपड़े पहनने से मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद, जानिए क्या मिलता है फल
भोपालPublished: Oct 10, 2023 12:08:40 pm
navratri 2023 start: 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है। इन नौ दिनों में माता दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है, और हर स्वरूप के अलग रंग और भोग हैं। इसलिए इन दिनों में आप माता के प्रिय रंगों के कपड़े पहनते हैं तो मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद मिलता है तो आइये जानते हैं नवरात्रि में किस रंग के कपड़े पहनना चाहिए..


नव दुर्गा के अलग-अलग दिन के रंग
कब शुरू हो रही है नवरात्रि
हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 14 अक्तूबर को रात 11 बजकर 24 मिनट से लग जाएगी, जो 16 अक्तूबर की सुबह 01 बजकर 13 मिनट तक रहेगी। इस तरह से उदया तिथि के आधार पर शारदीय नवरात्रि 15 अक्तूबर 2023 से शुरू होगी। वहीं इसका समापन 23 अक्तूबर को होगा और 24 अक्तूबर को दशमी तिथि पर विजयादशमी मनाई जाएगी। इसलिए, अभी से नवरात्रि पर अपने घर के मंदिर को सजाएं और नवरात्रि रंग के अनुसार हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनना न भूलें।