26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बादाम का यह छोटा सा उपाय केवल इतने दिन बिकवा देखा आपकी सम्पत्ति

बादाम का यह छोटा सा उपाय केवल इतने दिन बिकवा देखा आपकी सम्पत्ति

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Nov 27, 2018

property sale karne ke upay

बादाम का यह छोटा सा उपाय केवल इतने दिन बिकवा देखा आपकी सम्पत्ती

ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय बतायें गये जिनका प्रयोग करके व्यक्ति अपनी समस्याओं से बाहर निकल आता है । अगर किसी की जमीन, मकान, दुकान प्लाट जैसी संपत्ति को बेचना चाहते है और वह कई प्रयास के बाद भी वे नहीं बिक रहे हो तो खाने में उपयोग की जाने वाली छोटी सी बादाम का छोटा सा उपाय करने से केवल 43 दिनों में ही उक्त सम्पत्ति को खरीदने के लिए खरीददार स्वयं चलकर आ सकता है और आपके मुताबिक पैसा भी दे सकता हैं । जाने इस उपाय को करने का समय एवं मुहूर्त के बारे में । ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि यह उपाय इतना चमत्कारी हैं की केवल 43 दिनों में ही व्यक्ति जो भी सम्पत्ति बेचना चाहते हैं वह बिक ही जाती हैं ।

1- 86 (छियासी) साबुत बादाम छिलके सहित लें । प्रातः काल सुबह उठने के बाद स्नान करने के बाद बिना कुछ खायें पीये 2 बादाम ले कर सीधा शिव मंदिर जाएँ, अब मंदिर में दोनों बादाम शिवलिंग अथवा शिव जी के आगे रख दें व भोलेनाथ से प्रार्थना करें की आपका मकान जल्द से जल्द बिकवा दें । उसमें से एक बादाम वापिस घर ले आएं और गिन के अलग रख दें । ऐसा 43 दिन तक नियमित करना है । 43 दिन के बाद ये बादाम की नदी या जल में प्रवाहित करें ।


2- एलोवेरा सवा मीटर सफेद कपड़ा लें और जो संपत्ति बेचना चाहते हैं उसके उत्तर पूर्व कोने में बिछा दें । उस कपडे के ऊपर एक एलोवेरा (ग्वारपाठा) का पौधा धोने के बाद स्वच्छ कपडे से पोंछ कर रख दें, उसी कपडे के पास एक वास्तु यंत्र व एक वास्तु दोष निवारण मंत्र भी रख दीजिये । ध्यान रखें की यह पूजा विधि आपको सिर्फ मंगलवार या शनिवार की रात को 9 बजे ही करना है । ऊपर बताए हुए यंत्र, गवार पाठे की रोली, जल मौली, चावल, सिंदूर, मीठे से पूजा करने के बाद नीचे दिए हुए मंत्रों का वहीं बैठकर 108 बार जप करें ।

।। ऊँ चैतन्य वास्तुपुरुषाय नम: ।।
।। ऊँ चैतन्य सथलपुरुषाय नम: ।।