
बादाम का यह छोटा सा उपाय केवल इतने दिन बिकवा देखा आपकी सम्पत्ती
ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय बतायें गये जिनका प्रयोग करके व्यक्ति अपनी समस्याओं से बाहर निकल आता है । अगर किसी की जमीन, मकान, दुकान प्लाट जैसी संपत्ति को बेचना चाहते है और वह कई प्रयास के बाद भी वे नहीं बिक रहे हो तो खाने में उपयोग की जाने वाली छोटी सी बादाम का छोटा सा उपाय करने से केवल 43 दिनों में ही उक्त सम्पत्ति को खरीदने के लिए खरीददार स्वयं चलकर आ सकता है और आपके मुताबिक पैसा भी दे सकता हैं । जाने इस उपाय को करने का समय एवं मुहूर्त के बारे में । ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि यह उपाय इतना चमत्कारी हैं की केवल 43 दिनों में ही व्यक्ति जो भी सम्पत्ति बेचना चाहते हैं वह बिक ही जाती हैं ।
1- 86 (छियासी) साबुत बादाम छिलके सहित लें । प्रातः काल सुबह उठने के बाद स्नान करने के बाद बिना कुछ खायें पीये 2 बादाम ले कर सीधा शिव मंदिर जाएँ, अब मंदिर में दोनों बादाम शिवलिंग अथवा शिव जी के आगे रख दें व भोलेनाथ से प्रार्थना करें की आपका मकान जल्द से जल्द बिकवा दें । उसमें से एक बादाम वापिस घर ले आएं और गिन के अलग रख दें । ऐसा 43 दिन तक नियमित करना है । 43 दिन के बाद ये बादाम की नदी या जल में प्रवाहित करें ।
2- एलोवेरा सवा मीटर सफेद कपड़ा लें और जो संपत्ति बेचना चाहते हैं उसके उत्तर पूर्व कोने में बिछा दें । उस कपडे के ऊपर एक एलोवेरा (ग्वारपाठा) का पौधा धोने के बाद स्वच्छ कपडे से पोंछ कर रख दें, उसी कपडे के पास एक वास्तु यंत्र व एक वास्तु दोष निवारण मंत्र भी रख दीजिये । ध्यान रखें की यह पूजा विधि आपको सिर्फ मंगलवार या शनिवार की रात को 9 बजे ही करना है । ऊपर बताए हुए यंत्र, गवार पाठे की रोली, जल मौली, चावल, सिंदूर, मीठे से पूजा करने के बाद नीचे दिए हुए मंत्रों का वहीं बैठकर 108 बार जप करें ।
।। ऊँ चैतन्य वास्तुपुरुषाय नम: ।।
।। ऊँ चैतन्य सथलपुरुषाय नम: ।।
Published on:
27 Nov 2018 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
