25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनवमी के दिन जप लें इनमें से कोई एक मंत्र, जो चाहे मिलेगा

भगवान राम के सिद्ध मंत्र

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Apr 01, 2020

04_3.jpg

त्रेतायुग में चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भरी गर्मी में 12 बजे जन्म लेकर सभी को शीतलता प्रदान करने वाले भगवान राम जी का जन्मोत्सव रामनवमी पर्व इस साल 2020 में 2 अप्रैल दिन गुरुवार को हैं। इस दिन अगर किसी के जीवन में बाधाएं, धन की समस्या सहित अनेक परेशानियां हो तो राम जी के इन मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का जप करें। इन मंत्रों के जप से जपकर्ता को राजयोग भी प्राप्त हो सकता है। रामनवमी के दिन इन मंत्रों का जप करते समय गाय के घी का एक दीप जलाकर रखें।

रामनवमी 2 अप्रैल 2020 : इस शुभ मुहूर्त जन्म लेंगे भगवान राम

1- 'राम' नाम का यह महामंत्र जिसे तारक मंत्र भी कहा जाता है, इसका रोज 108 बार जप करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है।

2- 'रां रामाय नम:' मं‍त्र का जप करने से राज्य, लक्ष्मी पुत्र, आरोग्य की प्राप्ति के साथ वि‍पत्तियों की नाश हो जाता है।

3- क्लेश दूर करने के लिए इस मंत्र का जप करें- 'ॐ रामचंद्राय नम:'।

4- कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए इसका जप करें- 'ॐ रामभद्राय नम:'।

5- 'ॐ जानकी वल्लभाय स्वाहा' इस मंत्र का जप मनोकामना पूर्ति के लिए किया जाता है।

रामनवमीः अगर आपके घर में हैं छोटा बच्चा तो, इस बार ऐसे मनाएं राम जन्मोत्सव

6- विपत्ति-आपत्ति के निवारण हेतु- 'ॐ नमो भगवते रामचंद्राय' मंत्र का जप करें।

7- 'श्रीराम जय राम, जय-जय राम' यह मंत्र सबसे अधिक असरकारक माना जाता है।

8- श्रीराम गायत्री मंत्र के जप से समस्त संकटों का शमन होने के साथ ऋद्धि-सिद्धि देने वाला है- 'ॐ दशरथाय विद्महे सीता वल्लभाय धीमहि तन्नो श्रीराम: प्रचोदयात्।

9- 'ॐ नम: शिवाय', 'ॐ हं हनुमते श्री रामचंद्राय नम:। इस मंत्र का जप करने से एक साथ कई कार्य सिद्ध हो जाते हैं।

10- 'ॐ रामाय धनुष्पाणये स्वाहा:' मंत्र का जप करने से शत्रु शमन, न्यायालय, मुकदमे आदि की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।

11- रामनवमी के दिन श्रीरामरक्षास्तोत्र, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण इत्यादि का पाठ करने से भी अद्भूत लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

******************