हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी मनाई जाती है। इस दिन जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगकर सप्त ऋषियों के लिए व्रत करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। मान्यता के अनुसार ऋषि पंचमी पर अपने पितरों के नाम से दान करने से रुके हुए कामों में सफलता मिलती है। साल 2021 में ऋषि पंचमी 11 सितंबर को मनाई जा रही है।