14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरुवार को ऐसा करते ही साक्षात दर्शन देंगे साईंनाथ, करेंगे हर इच्छा पूरी

गुरुवार को ऐसा करते ही साक्षात दर्शन देंगे साईंनाथ, करेंगे हर इच्छा पूरी

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Feb 19, 2020

गुरुवार को ऐसा करते ही साक्षात दर्शन देंगे साईंनाथ, करेंगे हर इच्छा पूरी

गुरुवार को ऐसा करते ही साक्षात दर्शन देंगे साईंनाथ, करेंगे हर इच्छा पूरी

शिरडी के साईंनाथ बहुत ही दयालु माने जाते हैं, अपनी शरण में आने वाले सभी साईं भक्तों के सारे कष्टों को दूर कर उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। अगर किसी साईं भक्त के जीवन में किसी भी तरह की समस्या चल रही हो तो गुरुवार के दिन किसी भी समय श्रद्धापूर्वक साईं मंदिर या फिर अपने घर में साईं नाथ का ध्यान करते हुए साईं बाबा के इन चमत्कारी मंत्रों का जप करें। साथ ही साईं बाबा की कृपा पाने के लिए गुरुवार के दिन ये काम जरूर करें।

गुरूवार के दिन संकल्प लेकर पूरे दिन उपवास रखें। गुरूवार के दिन शाम के समय शिरडी या अन्य किसी भी साई मंदिर में जाकर एक 11 मुख वाला दीपक जलाकर बाबा के सामने रख दें, और 3 बार श्री साई चालीसा का पाठ करें। ऐसा कहा जाता है कि साई बाबा का व्रत एक बार शुरू करने के बाद लगातार 9 गुरुवार तक किया जाना चाहिए। सुबह जल्दी उठाकर स्नान करने के बाद साईं बाबा की फोटो या मूर्ति की पूजा करें। पूजा करते वक्त बाबा की मूर्ति या फोटों के नीचे पीले रंग का वस्त्र बिछाकर पीले फूलों की माला चढाएं।

साई बाबा की फोटो या मूर्ति को शुद्ध चंदन का तिलक लगाएं। साई नाथ को भोग लगाने के लिए बेसन के लड्डू या फिर किसी भी शुद्ध मावे की मिठाई का प्रयोग करे और भोग लगाने के बाद उसी भोग को घर के सभी लोगों में प्रसाद रूप में बांट दें। व्रत में फलाहार ग्रहण करें लेकिन व्रत में नमक से बने पकवान ना खाये। गुरूवार का व्रत पूरा होने के बाद गरीब, असहाय लोगों को भोजन अवश्य करावें, ऐसा करने बाबा की कृपा तुरंत करें।

कामना पूर्ति के लिए इन साईं मंत्रों में से किसी भी एक साईं मंत्र का जप एक हजार बार जरूर करें।

1- ॐ साईं राम।।

2- ॐ साईं गुरुवाय नम:।।

3- सबका मालिक एक है।।

4- ॐ साईं देवाय नम:।।

5- ॐ अजर अमराय नम:।।

6- ॐ मालिकाय नम:।।

7- जय-जय साईं राम।।

8- ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा।।

9- ॐ शिर्डी देवाय नम:।।

10- ॐ समाधिदेवाय नम:।।

11- ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:।।
12- ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो साईं प्रचोदयात्।।

********


बड़ी खबरें

View All

धर्म-कर्म

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग