26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन पदार्थों से खोले सावन सोमवार का उपवास, होगी हर मुराद पूरी

इन चीजों से खोले श्रावन सोमवार का व्रत होगी हर मनोकामना पूरी

2 min read
Google source verification

image

Shyam Kishor

Jul 31, 2018

sawan somvar vrat

इन पदार्थों से खोले सावन सोमवार का उपवास, होगी हर मुराद पूरी

शिव भक्त सावन माह के आने का इंतज़ार काफी समय पहले ही करने लगते हैं और उसमें भी सावन माह में पड़ने वाले सोमवारों इंतजार साधक बेसबरी से करते है । शिव भक्त श्रावन माह के सोमवार का व्रत रखकर भगवान शिव की सच्चे मन से श्रद्धा विश्वास के साथ पूजा आराधना कर, मनचाहे फल प्राप्ति की कामना करते हैं । ऐसा कहा जाता है कि सावन का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना होता है और इस महीने में वह अपने हर भक्त के मन की हर मुराद पूरी करते ही हैं ।

लेकिन श्रावन सोमवार के व्रत से जुड़ी कुछ ऐसी बातें है जिनकी मदद से उपासक जल्द ही भगवान शिव को प्रसन्न कर मन की इच्छानुसार फल की प्राप्ति करते हैं । अगर आप भी सावन सोमवार के दिन व्रत रखते हैं तो व्रत को इस विधि से खोले, कहा जाता हैं कि इस प्रकार सावन सोमवार का व्रत खोलने से शिवजी प्रसन्न होकर जल्द ही मनचाहा देते हैं ।

1- इनकी चटनी से खोले व्रत

अगर उपवास के दिन आपका मन कुछ खट्टा खाने को करे तो इसके लिए अंगूर और खजूर की चटनी तैयार करें और इससे ही सावन सोमवार का व्रत खोले ।

2- इस चावल से खोले व्रत

श्रावन सोमवार का व्रत समां के चावल से व्रत खोला जाये, तो यह बहुत ही अच्छा होता है, क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन c साधक की त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है, यही नहीं बल्कि यह व्रत के दौरान आई कमजोरी को शीघ्र दूर कर शरीर में एनर्जी प्रदान करता है ।

3- फलाहारी थालीपीठ से खोले व्रत

फलाहारी थालीपीठ एक महाराष्ट्रियन डिश है जो बेहद ही प्रसिद्ध है, इसमें उबले आलू, भुनी मूंगफली और सिंघाड़े का इस्तेमाल कर बनाया जाता हैं । अगर सिंघाड़े का आटा नहीं है तो कुटु का आटा भी इस्तेमाल कर बना सकते हैं ।

4- आलू से खोले व्रत
आलू का उपयोग तो लगभग हर व्रत उपवास में किया ही जाता है, आलू सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है, इसमें मौजूद विटामिन c साधक की त्वचा के लिए लाभकारी होती है ।