17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिदेव की कृपा पाने का सबसे सरल और सस्ता उपाय

श्री शनिदेवाय नमः

2 min read
Google source verification

image

Shyam Kishor

May 08, 2020

शनिदेव की कृपा पाने का सबसे सरल और सस्ता उपाय

शनिदेव की कृपा पाने का सबसे सरल और सस्ता उपाय

सूर्यपुत्र शनिदेव न्याय के देवता है। नवग्रहों में सूर्य के बाद दूसरे प्रमुख ग्रह माने जाते हैं शनिदेव। अगर हर क्षेत्र में सफलता के साथ धन-यश, मान-सम्मान पाना चाहते हैं तो शनिदेव के निमित्त ये उपाय जरूर करें। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति एक अच्छा जीवन जीता है तो उसको जीवन में तीन बार शनि की दशा से गुजरना पड़ता है। पहली बार शनि व्यक्ति के साथ खेलता है, दूसरी बार उसकी जिन्दगी में भूचाल लाता है, और तीसरी बार उसके सारे धन-दौलत को नष्ट कर देता है। यही कारण है कि लोग शनि को शांत रखने के हर संभव प्रयास करते रहते हैं। शनिवार के दिन ऐसा करने से बचते हुए ये उपाय जरूर करें।

ज्येष्ठ मास के पहले शनिवार बजरंग बली करेंगे सबको मालामाल, राशिनुसार करें ये छोटा सा उपाय

1- शनिवार के दिन चांदी के आभूषण खरीदकर किसी को भी उपहार के रूप में नहीं देना चाहिए, ऐसा करने से व्यक्ति कर्जदार बन जाता है।

2- शनिवार के दिन सफेद मोती खरीदकर भेट करने से यंत्रों से होने वाली दुर्घटना के योग बनने लगते हैं।

3- शनिवार पर तांबे के बर्तनों का दान करने से व्यक्ति को व्यापार में घाटा होने लगता है।

4- शनिवार के दिन चांदी, लोहे या फिर स्टील से बनी कैंची खरीदकर उपहार करने से रिश्तों में तनाव आने लगता है।

5- शनिवार के दिन लाल रंग के कपड़े खरीदकर किसी को उपहार देने पर व्यक्ति की सामाजिक छवि खराब होने लगती है।

6- शनिवार के दिन सफेद रंग के कपड़े खरीद कर गिफ्ट करने पर व्यक्ति को पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ता है।

7- शनिवार के दिन चमेली का इत्र खरीद कर किसी को भेंट करने पर व्यक्ति अनेक रोगों से घिरने लगता है।

8- शनिवार के दिन किसी दूसरे के जूते-चप्पल नहीं पहनना चाहिए।

9- शनिवार के दिन किसी को भी बिना वहज परेशान नहीं करना चाहिए और न ही झूठ बोलकर अपने कार्य सिद्ध करना चाहिए।

10- अगर शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन भूलकर भी उपरोक्त कामों को न करें।

************