8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनि से होने वाली सभी समस्या होगी दूर, जरूर करें यह काम

शनिदेव को प्रसन्न करने का सरल उपाय

2 min read
Google source verification

image

Shyam Kishor

May 15, 2020

शनि से होने वाली सभी समस्या होगी दूर, जरूर करें यह काम

शनि से होने वाली सभी समस्या होगी दूर, जरूर करें यह काम

अनेक लोग शनिवार के दिन शनि देव की कृपा एवं शुभ फल पाने के लिए विशेष पूजा अर्चना करते हैं, लेकिन कहा जाता है कि शनिवार के दिन शनि देव के चरणों में शनि देव को सबसे अधिक प्रिय लगने वाली इन चीजों को अपनी इच्छा पूर्ति की कामना करते हुए श्रद्धा भाव से अर्पित कर दें। ऐसा करने से शनि देव शीघ्र प्रसन्न होकर सालों पुरानी समस्याओं से कुछ ही दिनों में छुटकारा दिला देते हैं।

इच्छा पूर्ति के लिए शनिवार को सुबह व शाम, इन दो में से किसी भी एक पेड़ नीचे करें ये उपाय

न्याय के देवता सूर्य पुत्र शनि महाराज की कृपा दृष्टि जिस किसी के ऊपर पड़ जाती है, उसके जीवन के सारे अभाव दूर हो जाते हैं। अघर शनिदेव का आशीर्वाद पाना चाहते हो तो नीचे दिए उपाय शनिवार के दिन जरूर करें। शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनि देव के चरणों में केवल नीले रंग के 5 फूल एवं काले तिल के 21 दाने सुबह के समय चढ़ा दें, इससे शनि देव शीघ्र प्रसन्न होकर हर मनोकामना पूरी कर देते हैं।

सबसे पहले इस शनि मंत्र का जप सुबह-शाम 108 बार जरूर करें-

कोणस्थ पिंगलो बभ्रु: कृष्णो रौद्रोन्तको यम:।

सौरि: शनैश्चरो मंद: पिप्पलादेन संस्तुत:।।

प्रसन्न हो जाते हैं शनिदेव

1- शमी के पत्ते- शनि देव को शमी के पत्ते सबसे अदिक प्रिय है, ये पत्ते से शनिदेव तुरंत खुश हो जाते हैं।

2- नीले फूल- शनि को अपराजिता के फूल चढ़ाएं। ये फूल नीले होते हैं। शनि नीले वस्त्र धारण किए रहते हैं और उन्हें नीला रंग प्रिय है। इसी वजह से शनि को ये फूल चढ़ायें जाते हैं।

3- काले तिल- काले तिल का कारक शनि है। शनि को काली चीजें प्रिय है। इसी वजह से शनि की पूजा में काले तिल भी चढ़ाए जाते हैं।

4- सरसों का तेल- शनि को तेल चढ़ाने की परंपरा बहुत पुराने समय से चली आ रही है और अधिकतर लोग शनिवार को तेल का दान भी करते हैं और शनि का अभिषेक भी करते हैं।

*********