26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिवार को एक बार कर लें ये चमत्कारी उपाय तुरंत फल देते हैं, हो जाते है हर काम पूरे

शनिवार को एक बार कर लें ये चमत्कारी उपाय तुरंत फल देते हैं, हो जाते है हर काम पूरे

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Feb 22, 2019

shaniwar ke upay

शनिवार को एक बार कर लें ये चमत्कारी उपाय तुरंत फल देते हैं, हो जाते है हर काम पूरे

जीवन में हर कार्यों को पूर्णता तक पहुंचाने एवं हर तहर की मनोकामना की पूर्ति के लिए शनिवार के दिन एक बार इन बहुत ही चमत्कारी, तुरंत फल देने वाले उपाय को । आज तक इन उपाय को जिसने भी किया है, उनकी जिंदगी बदल गई । कई तो धनवान बन गये तो कई बन गये करोड़पति । जाने शनिवार के दिन ऐसा क्या करें की सभी समस्याएं हमेशा के लिए खत्म हो जाये ।

1- शनिवार के दिन पीपल पेड़ के नीचे चीटियों के निमित्त शक्कर मिला हुआ आटा डालें । ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाओं कि पूर्ति में होने लगती हैं ।

2- शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में हनुमान जी को लाल फूलों की माला पहनाने के साथ पंच मेवा का भोग लगाने से धन आवक में आने वाली बधाएं दूर हो जाती हैं ।


3- शनिवार के दिन घर में बनी हुई पहली रोटी गाय माता को खिलावें एवं रोटी खिलाने के बाद गाय माता के 7 परिक्रमा अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें । गाय में 33 कोटि देवी - देवता निवास करते है ।
4- शनिवार के दिन दोपहर या शाम के समय तालाब, झील या नदी में मछलियों आटे 108 गोलियां खिलाएं, माता महालक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह बहुत ही अचूक एवं रामबाण उपाय है ।


5- शनिवार के दिन जब भी पहली बार घर से बाहर निकले तो पहले अपने माता-पिता और घर के बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लेकर ही निकले । ऐसा करने से जिस भी काम को आप करेंगे उसमें सफलता मिलती ही हैं ।


6- शनिवार के दिन शनि के निमित्त सूर्योदय से पहले एवं सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ पर एक लोटा मीठा जल जरूर चढ़ाएं । ऐसा करने से जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहेगी ।
7 - हर शनिवार को शाम के समय हनुमान मंदिर में 11 बत्ती वाला दीपक जलाने कुछ ही माह में व्यक्ति रोडपति से करोड़पति बन जाता हैं ।