3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरद पूर्णिमा की रात का यह उपाय बना देगा महाकरोड़पित, हो जाएगी हर इच्छा पूरी

Sharad Purnima 2019 : Dhan Pati ke Achuk Upay : शरद पूर्णिमा की रात में इस उपाय को करने से माता महालक्ष्मी की कृपा से उपायकर्ता की एक साथ अनेक मनोकामनाएं पूरी होने लगती है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Oct 11, 2019

शरद पूर्णिमा की रात का यह उपाय बना देगा महाकरोड़पित, हो जाएगी हर इच्छा पूरी

शरद पूर्णिमा की रात का यह उपाय बना देगा महाकरोड़पित, हो जाएगी हर इच्छा पूरी

13 अक्टूबर दिन रविवार को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन चांद की रोशनी में रात को एक बार ये उपाय करके देखें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शरद पूर्णिमा की रात्रि में एक ओर चादं की रोशनी में अमृत तो बरसने के साथ लेकिन इस दिन माँ लक्ष्मी की शक्तियां अधिक सक्रिय होकर सुक्ष्म रूप से भ्रमण करती है। इसलिए शरद पूर्णिमा की रात में नीचे दिए उपाय को करने से माता महालक्ष्मी की कृपा से उपायकर्ता की एक साथ अनेक मनोकामनाएं पूरी होने लगती है।

करवा चौथ 2019 : पर्व पूजन एवं शुभ मुहूर्त, 17 अक्टूबर गुरुवार

शरद पूर्णिमा की रात में ऐसे करें धनवान बनने का अचूक उपाय

13 अक्टूबर रविवार को शरद पूर्णिमा की रात्रि में 9 बजे से लेकर रात 1 बजे के बीच इस उपाय को करने से एक साथ कई मनोकामना पूरी होने लगती है। शरद पूर्णिमा की रात में अपने घर के पूर्व दिशा वाले एकांत कोने में में बैठकर इस उपाय को करें। इस उपाय को करने से व्यक्ति की धन संबधित सभी परेशानियां खत्म होने लगती है। धन आवक के रास्ते स्वतः ही मिलने लगते हैं, माता महालक्ष्मी हमेशा के लिए उपायकर्ता के घर में निवास करने लगती है।

शरद पूर्णिमा की रात करें ये उपाय-

- शरद पूर्णिमा के दिन सूर्यास्त से पहले कपूरी पान के 2 पत्ते एवं सफेद चंदन तैयार करें।
- रात में 9 बजे से पहले स्नान करके श्वेत वस्त्र पहन लें।
- पूजा से पहले कपूरी पान के पत्तों को शुद्ध जल से धुल लें।
- घर के पूर्व दिशा के एकांत कोने में सफेद कपड़े के आसन पर बैठकर गाय के घी का एक दीपक जला लें।
- सफेद चन्दन को गाय के घी में घोलकर दोनों कपूरी पान के पत्तों पर बीचों बीच स्वास्तिक बनाकर उसके दोनों तरफ शुभ-लाभ भी लिख दें।
- अब माता लक्ष्मी का विधिवत आवाहन पूजन करने के बाद नीचे दिए मंत्र का जप एक हजार बार सफेद मोती या लाल चंदन की माला से जप करें।

- कपूरी पान के पत्तों पर स्वास्तिक बनाने के बाद पूर्व दिशा के एकांत कोने वाली दिवार पर थोड़ी थोड़ी दूरी पर कमल आसन पर बैठी मां लक्ष्मी के श्वेत रंग का ध्यान करते हुए चिपका दें।

महालक्ष्मी तंत्रोक्त बीज मंत्र

।। ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः ॥

शरद पूर्णिमा की रात में उक्त उपाय को करने से कुछ ही दिनों में उपायकर्ता की कामनाएं पूरी होने लगती है।

**************