6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहद खास है शारदीय नवरात्रि, नौ नहीं दस दिन होगी मां दुर्गा की पूजा, क्या जानते हैं इसकी वजह

Sharadiya Navratri 2024 special: शारदीय नवरात्रि में नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ स्वरूप की आराधना की जाती है, लेकिन इस साल नौ नहीं दस दिन की नवरात्रि है। क्या आपको मालूम है इसकी वजह ...

2 min read
Google source verification
Sharadiya Navratri 2024 special

नवरात्रि 2024

Sharadiya Navratri 2024 special: नवरात्रि पर्व मां दुर्गा की पूजा के लिए समर्पित है। शारदीय और चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की प्रत्यक्ष पूजा की जाती है और उत्सव मनाया जाता है। एक वर्ष में दो बार छह माह की अवधि के अंतराल पर यह नौ दिवसीय उत्सव मनाया जाता है। लेकिन इस साल दस दिन तक मां की आराधना में डूबने का मौका रहेगा, लेकिन आइये जानते हैं नौ दिन की जगह दस दिन की नवरात्रि होने की वजह..


पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर - जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास के अनुसार प्रत्येक वर्ष अश्विन मास में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि का आरंभ होता है और 9 दिन तक जगदंबा की पूजा अर्चना कर उत्सव मनाया जाता है। लेकिन इस बार 9 की बजाय 10 दिन की शारदीय नवरात्रि होगी क्योंकि नवरात्रि की एक तिथि में वृद्धि हो गई है। इसे अच्छा माना जाता है।

इस बार तृतीया तिथि की वृद्धि हुई है और 5- 6 अक्टूबर को तृतीया तिथि रहेगी। इस कारण शारदीय नवरात्रि का समापन 12 अक्टूबर को होगा और इसी दिन दशहरा भी मनाया जाएगा। इसी कारण शारदीय नवरात्रि 3 से 12 अक्टूबर तक दस दिन की होगी।

कब शुरू हो रही नवरात्रि

पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 3 अक्टूबर की सुबह 12:19 मिनट से होगा और इसका समापन अगले दिन 4 अक्टूबर की सुबह 2:58 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार शारदीय नवरात्रि गुरुवार 3 अक्टूबर 2024 से आरंभ होगी और इस पर्व का समापन शनिवार 12 अक्टूबर 2024 को होगा।

ये भी पढ़ेेंः पालकी है नवरात्रि में माता रानी की सवारी, देश दुनिया को झेलना होगा भीषण परिणाम

नवमी पूजा और दशमी एक ही दिन

सबसे खास बात यह है कि नवमी की पूजा और विजयादशमी का पर्व भी एक ही दिन मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि तृतीया तिथि 5 अक्टूबर को सुबह 5:31 से शुरू होकर अगले दिन 6 अक्टूबर को सुबह 7:50 बजे तक रहेगी। यह तिथि दोनों दिन के सूर्योदय को स्पर्श करेगी, इसलिए दोनों दिन तृतीया तिथि का पूजन होगा