27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शारदीय नवरात्रि- 2018, इस दिन से शुरू हो रही हैं आश्विन शारदीय नवरात्रि

शारदीय नवरात्रि- 2018, इस दिन से शुरू हो रही हैं आश्विन शारदीय नवरात्रि

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Sep 28, 2018

Shardiya Navratri

शारदीय नवरात्रि- 2018, इस दिन से शुरू हो रही हैं आश्विन शारदीय नवरात्रि

शक्ति की साधना के लिए सबसे उत्तम समय होता हैं नवरात्रि पर्व, कहा जाता हैं कि आश्विन मास के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा से शुरू होने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है । इस बार साल 2018 में शारदीय नवरात्रि पर्व 10 अक्टूबर 2018 से शुरू होने वाला है । नवरात्र के नौ दिनों में आद्यशक्ति माँ दुर्गा भवानी के 9 अलग- अलग स्वरूपों की पूजा आराधना माता के श्रद्धालु भक्त भक्ति भाव में डूबकर करते हैं । जाने नवरात्रि के नौ दिनों की पूरी तिथि और दिन ।


शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में 9 दिनों तक माता दुर्गा के इन 9 स्वरूपों- शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री, आदि की उपासना साधना करने से जीवन में ऋद्धि-सिद्धि ,सुख- शांति, मान-सम्मान, यश और समृद्धि की प्राप्ति शीघ्र ही होती है । हिन्दू धर्म में माँ दुर्गा को आद्यशक्ति के रूप में पूजा जाता हैं । देवीभागवत पुराण के अनुसार आश्विन मास में माता की पूजा-अर्चना एवं नवरात्र व्रत करने से मनुष्य पर माता की कृपा सदैव बनी रहती है ।

इस दिन से शुरू हो रहा हैं आश्विन शारदीय नवरात्र

10 अक्टूबर 2018 से 19 अक्टूबर 2018 तक शारदीय नवरात्रि तिथि

नवरात्रि तिथि

1- 10 अक्टूबर 2018 बुधवार- प्रतिपदा तिथि + द्वितीया तिथि घटस्थापना, चन्द्रदर्शन, शैलपुत्री एवं ब्रह्मचारिणी माता की पूजा ।

2- 11 अक्टूबर 2018 गुरूवार- तृतीया तिथि- सिन्दूर चंद्रघंटा माता की पूजा ।

3- 12 अक्टूबर 2018 शुक्रवार- चतुर्थी तिथि - कुष्मांडा माता की पूजा ।

4- 13 अक्टूबर 2018 शनिवार- पंचमी तिथि- स्कंदमाता माता की पूजा

5- 14 अक्टूबर 2018 रविवार- पंचमी तिथि- सरस्वती आवाहन

6- 15 अक्टूबर 2018 सोमवार- षष्ठी तिथि- कात्यायनी माता की पूजा

7- 16 अक्टूबर 2018 मंगलवार- सप्तमी तिथि कालरात्रि माता की पूजा

8- 17 अक्टूबर 2018 बुधवार- अष्टमी तिथि महागौरी माता की पूजा
-( “अष्टमी” के दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है तथा इस दिन उपवास व्रत के साथ-साथ कन्या पूजन भी किया जाता है । कन्या पूजन नवमी के दिन भी किया जाता है । )

9- 18 अक्टूबर 2018 गुरुवार- नवमी तिथि सिद्धिदात्री माता की पूजा

19 अक्टूबर 201 शुक्रवार- दशमी तिथि विजयदशमी

(नवरात्र समापन)