18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्यूं फड़कते हैं शरीर के अंग, जाने क्या होता है मतलब

क्यूं फड़कते हैं शरीर के अंग, जाने क्या होता है मतलब

3 min read
Google source verification

image

Shyam Kishor

Jun 07, 2018

ango ka fadakna

क्यूं फड़कते हैं शरीर के अंग, जाने क्या होता है मतलब

समुद्र शास्त्र में Sharir ke ango ka fadakna का मतलब विस्तार से बताया गया है, समुद्र शास्त्र कहता हैं कि मनुष्य का शरीर बेहद संवेदनशील होता है, उसके पास ऐसी शक्ति होती है जो भविष्य में होने वाली घटनाओं को पहले ही भांप लेता है । इंसान समुद्र शास्त्र की सहायता से शरीर के फड़कते हुए अंगों का मतलब जानकर उसके साथ भविष्य में घटने वाली अच्छी, या बुरी घटनाओं के बारे काफी हद तक जान सकता हैं

1- किसी पुरुष के शरीर का अगर बायां भाग फड़कने का मतलब है कि उसे भविष्य में उसे कोई दुखद परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है । वहीं अगर उसके शरीर का दायां भाग फड़क रहा हो तो उसे जल्द ही कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती हैं ।


2- अगर किसी महिलाओं के बाएं अंग के फड़कने से खुशखबरी और दाएं अंग के फड़कने पर बुरी खबर मिलने के संकेत होते है । अगर किसी व्यक्ति का माथा फड़क रहा हो तो उसे भौतिक सुखों की प्राप्ति होने वाली होती हैं, और कनपटी के पास फड़कने से धन मिल सकता है ।

3- किसी की दाईं आंख फड़कती है तो यह इस बात का संकेत है कि उसकी सारी इच्छाएं पूरी होने वाली हैं और अगर उसकी बाईं आंख में हलचल रहती है तो उसे जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है । लेकिन अगर दाईं आंख बहुत देर या दिनों तक फड़कती है तो यह लंबी बीमारी की तरफ इशारा करता है ।

4- अगर इंसान के दोनों गाल एक साथ फड़कते हैं तो इससे धन लाभ की संभावना बढ़ जाती है । अगर किसी इंसान के होंठ फड़क रहे है तो इसका अर्थ है उसके जीवन में नया दोस्त आने वाला है । अगर किसी का दाया कन्धा फड़कता है तो यह इस बात का संकेत है कि आपको अत्याधिक धन लाभ होने वाला है । वहीं बाएं कंधे के फड़कने का संबंध जल्द ही मिलने वाली सफलता से है । परंतु अगर आपके दोनों कंधे एक साथ फड़कते हैं तो यह किसी के साथ आपकी बड़ी लड़ाई झगड़ा होने के संकेत है ।

5- अगर हथेली फड़कती है तो आप जल्द ही किसी बड़ी समस्या में घिरने वाले हैं और अगर अंगुलियां फड़कती है तो यह इशारा करता है कि किसी पुराने दोस्त से आपकी मुलाकात होने वाली है । अगर आपकी दाई कोहनी फड़कती है तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि भविष्य में आपकी किसी से साथ बड़ी लड़ाई होने वाली है । लेकिन अगर बाईं कोहनी में फड़कन होती है तो यह बताता है कि समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है । पीठ के फड़कने का मतलब आपको बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ।

6- दाई जांघ फड़कने का मतलब आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा और बाईं जांघ के फड़कने का मतलब आपके मधुर संबंधों से धन लाभ होगा । दाहिने पैर के तलवे के फड़कने का संबंध सामाजिक प्रतिष्ठा में हानि होगी, और बाएं पैर के फड़कने का अर्थ निकट भविष्य में यात्रा के योग हैं । अगर भौहों के बीच हलचल होने का मतलब निकट भविष्य में आपके जीवन में सुख और खुशहाल आनं वाली हैं । गले का फड़कना भी एक अच्छा संकेत है क्योंकि यह आपके लिए खुशहाली, सम्मान और आराम लाने वाला है । अगर किसी व्यक्ति की कमर का सीधा हिस्सा फड़कता है तो यह इस बात का संकेत है कि भविष्य में बड़े धन लाभ की संभावना हैं ।

7- किसी व्यक्ति के सिर का मध्य भाग फड़के तो धन की प्राप्ति होती है तथा परेशानियों से मुक्ति मिलने वाली है । अगर दाहिनी आंख का मध्य भाग फड़के तो लक्ष्य और धन की प्राप्ति होती है । बायीं आख का फड़कने से स्त्री पक्ष से दुख या वियोग के योग है । बांयी आंख चारो ओर से फड़कने लगे तो विवाह के योग बनते हैं । अगर किसी व्यक्ति के यहां संतान के रूप में कन्या का जन्म होने वाला हो तो बायें गाल के बीच में फड़फड़ाहट होती हैं । दोनों होठ फडफडायें तो कहीं से सुखद समाचार मिलने वाला होता है । किसी व्यक्ति के हाथ की हथेली में फड़फड़ाहट हो तो ये शुभ शकुन है। उसे आने वाले समय में शुभ सपंदा की प्राप्ति होती है ।