scriptshree sukta path mantra in hindi | सुख समृद्धि और सफलता से भर जाता हैं जीवन श्री सूक्त के मंत्रों का दिवाली की रात में जप और हवन करने से | Patrika News

सुख समृद्धि और सफलता से भर जाता हैं जीवन श्री सूक्त के मंत्रों का दिवाली की रात में जप और हवन करने से

locationभोपालPublished: Oct 31, 2018 02:03:21 pm

Submitted by:

Shyam Kishor

सुख समृद्धि और सफलता से भर जाता हैं जीवन श्री सूक्त के मंत्रों का दिवाली की रात में जप और हवन करने से

shree sukta path

संसार में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो लक्ष्मी की कृपा से सुख समृद्धि और सफलता की कामना न करता हो । राजा, रंक, छोटे बड़े सभी चाहते हैं कि लक्ष्मी सदा उनके घर में निवास करें, और व्यक्ति धन की प्राप्ति के लिए प्रयत्न भी करता है । ऋग्वेद में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ‘श्री-सूक्त’ के पाठ और मन्त्रों के जप तथा मन्त्रों से हवन करने पर मनचाही मनोकामना पूरी होने की बात कही हैं । अगर कोई दिवाली के दिन अमावस्या की रात में इस समय श्री सूक्त का पाठ और मंत्रों से जप करता है उसकी इच्छाएं पूरी होकर ही रहती हैं ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.