Published: Sep 30, 2023 11:00:04 am
दीपेश तिवारी
- पितर भी देते हैं संकेत, ऐसे समझिए उनकी खुशी व नाराजगी
Pitra signs for you: पितरों के प्रति श्रद्धा और नमन का पर्व साल 2023 में 29 सितंबर से शुरू हो रहा है जो 16 अक्टूबर तक चलेगा। माना जाता है कि इन पूरे 16 दिनों तक हमारे पितृ हमारे घर में वास करते हैं और ऐसे में हम उन्हें तभी प्रसन्न कर सकते हैं जब हम उनका श्राद्ध कर्म उचित दिन व उचित तरीके से करें।