शास्त्रों के अनुसार श्रावण मास के सबसे महत्तवपूर्ण व्रतों में से 16 सोमवार के 16 व्रत भौतिक मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाले रामबाण उपाय हैं । अगर कोई कंवारे लड़के या लड़की श्रद्धा पूर्वक इन सोलह सोमवार के व्रत को करते हैं तो उन्हें उनकी इच्छा के अनुरूप मनचाहे जीवन साथी की प्राप्ति होकर ही रहती हैं । वैसे तो इस व्रत को हर उम्र और हर वर्ग के लोगक कर सकते हैं, व्रत करना तो सरल हैं पर मनोकामना पूर्ति के लिए किये जा रहे व्रतों में कुछ विश्ष नियमों का पालन करना अति आवश्यक होता है, नहीं तो इच्छित फल की प्राप्त नहीं हो पाती हैं ।