13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय युवा दिवस : स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी 2020

राष्ट्रीय युवा दिवस : स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी 2020

4 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Jan 11, 2020

राष्ट्रीय युवा दिवस : स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी 2020

राष्ट्रीय युवा दिवस : स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी 2020

'उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए' का संदेश देने वाले युवाओं के प्रेरणास्त्रो‍त, समाज सुधारक युवा युग-पुरुष 'स्वामी विवेकानंद' ( Swami Vivekananda ) का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता (वर्तमान में कोलकाता) में हुआ। इनके जन्मदिन को ही राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

स्वामी विवेकानंद का जन्म परिचय

स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 को गौड़ मोहन मुखर्जी स्ट्रीट,कोलकाता में हुआ था। उस दिन हिन्दू कालदर्शक के अनुसार संवत् 1920 की मकर सक्रांति का दिन था। आज के दौर में हम स्वामी जी के जन्मदिवस को केरियर डे के रूप में मनाते हैं, स्वामी विवेकानन्द आज की युवा पीढ़ी के सच्चे मार्गदर्शक हैं उनके कार्यो और शिक्षाओ पर चलकर जीवन में हर असंभव सफलता के द्वार खोले जा सकते हैं। स्वामी विवेकानंद जी के बचपन का नाम नरेन्द्र था, जो बचपन से ओजस्वी वाणी और ज्ञानवान थे स्वामी जी 1893 के विश्व सर्वधर्म सम्मलेन में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और अपने विचारो और सोच से पूरी दुनिया के गुरु कहलाये।

एक कालीन परिवार में जन्मे नरेन्द्र का धर्म और आद्यात्मिक की तरफ बचपन से ही झुकाव था, स्वामी जी के गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस थे। उनकी शिक्षाएं और बातों से नरेन्द्र बहुत प्रभावित हुए, विवेकानंद ने परमहंस से ही सिखा कि हर एक आत्मा में परमात्मा का वास होता हैं इसी सोच ने नरेन्द्र के नजरिये और सोच में बड़ा बदलाव आया। आज हमारे देश में स्वामी विवेकानंद को एक महान संत, और राष्ट्र सुधारक समझे जाते हैं इसी कारण 12 जनवरी को उनके जन्मदिन को राष्ट्रिय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं।

स्वामी विवेकानन्द का बचपन

स्वामी जी के पिता जी का नाम विश्वनाथ दत्त था जो कलकत्ता हाई कोर्ट के जाने-माने वकील थे और दादा दुर्गा चरण जी फारसी और संस्कर्त के ज्ञाता थे। स्वामी जी की माता जी का नाम माँ भुवनेश्वरी देवी था, जो कि एक धार्मिक स्वभाव की महिला थी और वे भगवान महादेव की भक्त थी। उनकी सोच और विचारों का बालक नरेन्द्र पर गहरा प्रभाव पड़ा बालपन में ही स्वामी जी तेज बुद्दी और ओजस्वी होने के साथ-साथ बड़े नटकट थे। वो अध्यापकों और किसी का मजाक उड़ाने में पीछे नहीं हटते थे।

बचपन में ही उन्हें माता से धार्मिक पाठ और रामायण सुनना बहुत पसंद था उनके घर में हमेशा भजन कीर्तन हुआ करते थे। इस प्रकार के वातावरण में उनमें गहरी धार्मिक आस्था का जन्म हुआ और भगवान् को जानने का रहस्य उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य बना दिया जब भी उन्हें कोई ज्ञानी पंडित मिलते उन्हें ईश्वर के स्वरूप के बारे में जरुर पूछते, स्वामी विवेकानंद 25 वर्ष की उम्र में ही घर छोड़ सन्यासी बन गये थे।

नरेन्द्र बचपन से ही धार्मिक, इतिहास, समाज, कला और साहित्य के किताबों और ग्रंथों को पढ़ने में अधिक रूचि रखते थे, साथ ही रामायण, महाभारत और गीता व् वेदों को गहन अध्ययन किया करते थे। स्वामी जी ने बचपन में भारतीय शास्त्रीय सगीत की भी शिक्षा ली और नित्य शारीरिक खेलो और व्यायामों में भाग लेते थे। इसके साथ ही नरेन्द्र ने स्कॉटिश चर्च कॉलेज पिश्चमी सभ्यता और संस्कर्ती का गहन अध्ययन किया।

नरेन्द्र ने सभी वैज्ञानिकों और शिक्षा शास्त्रियों के ग्रंथो का अध्ययन किया जिनमे डेविड ह्यूम, इमैनुएल कांट, जोहान गोटलिब फिच, बारूक स्पिनोज़ा, जोर्ज डब्लू एच हेजेल, आर्थर स्कूपइन्हार, ऑगस्ट कॉम्टे, जॉन स्टुअर्ट मिल और चार्ल्स डार्विन की रचनाये शामिल थी. नरेन्द्र ने कई विदेशी भाषा की पुस्तको का हिन्दी और स्थानीय भाषा बंगाली में अनुवाद भी किया। नरेन्द्र की कुशाग्र बुद्धि के बारे में हेस्टी नाम के प्रोफ़ेसर ने नरेन्द्र के बारे में कहा की -नरेंद्र वास्तव में एक जीनियस है। मैंने काफी विस्तृत और बड़े इलाकों में यात्रा की है लेकिन उनकी जैसी प्रतिभा वाला का एक भी बालक कहीं नहीं देखा यहां तक की जर्मन विश्वविद्यालयों के दार्शनिक छात्रों में भी नहीं।

*************


बड़ी खबरें

View All

धर्म-कर्म

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग