
Unique Temple Of Shiv Where you get a certificate of Sin relief
आज तक आपने चरित्र को लेकर, मूलनिवासी को लेकर या शिक्षण संबंधी या फिर फिर किसी प्रतियोगिता में भाग लेकर सफलता का सर्टिफिकेट जरूर पाया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में शिव का ऐसा अनोखा मंदिर भी मौजूद है, जहां पाप मुक्ति का सर्टिफिकेट मिलता है। यदि नहीं तो आज हम आपको उस मंदिर के बारे में बताते हैं जहां ये सर्टिफिकेट मिलता है...
सनातन धर्म मे भगवान शिव आदि पंच देवों में से एक माने जाते हैं। ऐसे में देश में जगह जगह भगवान शिव के मंदिर भी हैं, वहीं ऐसे कई मंदिर हैं जहां समय समय पर चमत्कार भी होते रहते हैं। दरअसल हर शिव मंदिर की अपनी अलग विशेषता है और सभी मंदिरों का अपना अलग महत्व है। सभी मंदिरों की मान्यताएं भी अलग हैं, इन्हीं मान्यताओं के अनुसार देश के एक शिव मंदिर के बारे में माना जाता है की वहां भक्तों को पापों से मुक्ति मिल जाती है।
गौतमेश्वर शिव मंदिर: एक अद्भुत मंदिर
शिव मंदिरों की महिमा तो अपंरपार है ही लेकिन इतनी अद्भुत होगी शायद ही आपने सोचा हो। पाप मुक्ति का सर्टिफिकेट देने वाला यह मंदिर राजस्थान के प्रतापगढ़ में स्थापित है। इसका नाम है गौतमेश्वर शिव मंदिर...
महर्षि गौतम से शुरू हुई थी परंपरा
मान्यता है कि सप्तऋषियों में से एक गौतम ऋषि पर एक बार गौहत्या का कलंक लग गया था। उस समय वह प्रतापगढ़ के इसी मंदिर में स्थित सरोवर में स्नान करने आए थे।
इसके बाद ही उन्हें गौहत्या के कलंक के मुक्ति मिली थी। कहा जाता है इसके बाद से गौतमेश्वर स्थित मंदिर के इस सरोवर में जो भी स्नान करता है। उसे पाप से मुक्ति मिल जाती है।
पुजारी खुद देते हैं सर्टिफिकेट
गौतमेश्वर शिव मंदिर के इस मोक्षदायिनी कुंड में स्नान करने के बाद पुजारी उसे पाप मुक्ति का सर्टिफिकेट देते हैं। स्थानीय निवासी बताते हैं कि आज भी यदि किसी पर जीव हत्या का पाप लगता है या फिर कारणवश उसे समाज से निष्कासित कर दिया जाता है, तो ऐसे लोग मोक्षदायिनी कुंड में डुबकी लगाने जरूर आते हैं। पुजारी बताते हैं कि भोलेनाथ की कृपा से इस मंदिर में भक्तों के सभी पापों का नाश हो जाता है।
Published on:
13 May 2020 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
