
शनि देव को नापसंद आदतें
Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर ग्रह माना जाता है। मान्यता है कि ये कर्म फल जरूर देते हैं। यदि कोई खराब काम करेगा तो उसे दंड जरूर मिलेगा। साथ ही इनकी चाल सबसे अधिक धीमी होती है, जिससे शनि अशुभ फल देने लगते हैं तो इसकी अवधि लंबी रहती है। इसलिए कई लोग शनि से डरते भी हैं।
लेकिन ज्योतिष में ही शनि देव से न डरने की सलाह दी गई है, क्योंकि जो व्यक्ति अच्छा काम करते हैं और शनि की पूजा करते हैं, उन्हें शनि अच्छा फल भी देते हैं। शनि देव की शुभता से व्यक्ति को सफलता, धन वैभव सबकुछ मिलता है। वह व्यक्ति रंक से राजा भी बन सकता है तो आइये जानते हैं शनि देव किन आदतों को नापसंद करते हैं और इन्हें नहीं करना चाहिए …
ऐसे लोग जो बड़े-बुजुर्गों और असहायों से खराब व्यवहार करते हैं, शनि देव उन्हें दंडित करते हैं। ऐसे लोगों को समाज में मान-सम्मान नहीं मिलता है और जीवनभर इन्हें कष्ट झेलने पड़ते हैं। इन्हें मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ता है।
कई लोग चलते समय जूते-चप्पलों को घसीटकर चलते हैं। बड़े बुजुर्गों का कहना है कि लोगों की ऐसी आदतों से शनि देव नाराज हो जाते हैं। इसलिए अगर आप इस तरह से चलते हैं तो तत्काल अपनी आदत बदल दें, वर्ना आपको आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ेगी और आप कर्ज के जाल में फंस जाएंगे।
आपकी बिस्तर पर बैठे-बैठे पैर हिलाने की आदत है तो अक्सर घर के लोग टोकते होंगे। दरअसल यह आदत अच्छी नहीं मानी जाती। घर परिवार के लोगों का मानना है कि ऐसी आदत से शनि देव नाराज हो जाते हैं और दंड स्वरूप आपको पारिवारिक जीवन में तनाव का सामना करना पड़ता है।
मान्यता है कि जो लोग पैसा उधार लेते हैं और जान बूझकर वापस नहीं करते हैं, उन्हें शनि की बुरी दृष्टि का सामना करना पड़ता है। इसलिए किसी से उधार लें तो उसे समय से लौटाएं।
शनि को प्रसन्न रखने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। विशेष रूप से बाथरूम और रसोई में गंदगी रखने से बचना चाहिए। मान्यता है कि रसोई में जूठे बर्तन का ढेर रखना या बाथरूम को गंदा रखना नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और शनि के अशुभ फल घर वालों को मिलते हैं।
Updated on:
28 Dec 2024 12:17 pm
Published on:
04 May 2024 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
