scriptVaibhav Lakshmi Special and Everything that you want to know | माता वैभव लक्ष्मी का इस विधि से करें शुक्रवार को व्रत, घर आएगी सुख-समृद्धि | Patrika News

माता वैभव लक्ष्मी का इस विधि से करें शुक्रवार को व्रत, घर आएगी सुख-समृद्धि

locationभोपालPublished: Oct 27, 2022 08:12:58 pm

- देवी लक्ष्मी सुख-समृद्धि, धन, वैभव और एश्वर्य की प्रदाता

vaibhav_lakshmi_special_for_friday.png
,,

धन धान्य की देवी माता लक्ष्मी को जीवन में सुख प्रदान करने वाली देवी के रूप में मान जाता है। ऐसे में हिन्दू धर्म में देवी लक्ष्मी का पूजन सुख-समृद्धि, धन, वैभव और एश्वर्य की प्राप्ति के लिए किया जाता है। देवी लक्ष्मी के अनेक रूपों में से एक प्रमुख रूप वैभव लक्ष्मी का भी है। ऐसे में देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अनेक लोगों द्वारा देवी माता का व्रत रखा जाता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.