8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vastu Tips For Home: क्या आप भी घर के मुख्य‌ दरवाजे पर उतारते हैं जूते-चप्पल, तो हो जाएं सावधान, नहीं तो हो सकती है बड़ी हानि

Vastu Tips For Home: घर के प्रवेश द्वार को साफ-सुथरा रखना चाहिए। क्योंकि इससे सकारात्मक ऊर्जा संचार होता है। साथ ही घर में मात लक्ष्मी और गणेश जी का वास होता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sachin Kumar

Dec 14, 2024

Vastu Tips For Home

Vastu Tips For Home

Vastu Tips For Home: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व है। क्योंकि मान्यता है कि इसके उलट कार्य करने से व्यक्ति के जीवन परेशानियां आ सकती हैं। जैसा कि कई घरों में देखा जाता है कि घर के लोग मुख्य दरवाजे पर अपने जूते-चप्पल उतारते हैं, जो कि वास्तु शास्त्र के अनुसार बिल्कुल गलत है।

क्योंकि माना जाता है कि यह कार्य वास्तु दोष पैदा करता है साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा वास करने लगती है। आइए जानते हैं ऐसा करने वाले घरों में किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

घर का मुख्य द्वार

बता दें कि घर का मुख्य दरवाजा प्रवेश द्वार होता है। जहां देवताओं का वास माना जाता है। जिस दिशा में मुख्य दरवाजा होता है। उस दिशा में ग्रह स्वामी का घर पर अधिक प्रभाव होता है। इस लिए घर के प्रवेश द्वार पर जूते-चप्पल उतारना घर की अपवित्रता को दर्शाता है।

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दहलीज पर राहु का वास माना जाता है। घर के मुख्य द्वार पर जूता-चप्पल उतारने से राहु का दुष्प्रभाव बढ़ता है। इसके अलावा कुंडली में भी राहु बुरा असर दिखाता है। जिन घरों के लोग मुख्य दरवाजे या दहलीज पर जूते-चप्पल उतारते हैं। उन परिवार में अशांति या दुर्भाग्य आ सकता है। साथ ही घर में कोई न कोई रोगी भी हो सकता है।

शू रैक का करें इस्तेमाल

घर के सभी लोगों को जूते-चप्पल को हमेशा शू रैक में रखना चाहिए। इनको दरवाजे के पास बिखरे हुए नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिल सकता है। अगर घर में शू रैक नहीं है तो आप घर की किसी ऐसी जगह पर अपने जूते-चप्पल रख रख सकते हैं कि जहां हर किसी की नजर न जाए।

डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।