22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2019 में श्री विनायक चतुर्थी इन तिथियों में हैं… इस दिन ऐसा करने से व्यक्ति बन जाता हैं मालामाल

2019 में श्री विनायक चतुर्थी इन तिथियों में हैं... इस दिन ऐसा करने से व्यक्ति बन जाता हैं मालामाल

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shyam Kishor

Jan 08, 2019

vinayak chaturthi

019 में श्री विनायक चतुर्थी इन तिथियों में हैं... इस दिन ऐसा करने से व्यक्ति बन जाता हैं मालामाल

वैसे तो प्रत्येक चन्द्र मास में दो चतुर्थी होती है, जिन्हें भगवान श्री गणेशजी की तिथि माना जाता हैं । दो में से एक जो अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं और पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं । साल में पड़ने वाली सभी चतुर्थीयों में से मुख्य विनायक चतुर्थी का व्रत जो भाद्रपद महीने में होता है जिसे गणेश चतुर्थी के नाम से भी कहा जाता हैं जिसे भगवान श्री गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता हैं ।


शास्त्रों में कहा गया हे कि जो भी श्रद्धालु विनायक चतुर्थी का उपवास करते हैं उसे ज्ञान और धैर्य का आशीर्वाद तो मिलता ही हैं साथ में गणेश जी उसे मालामाल भी बना देते हैं, वह जीवन में काफी उन्नति करता है और मनवान्छित फल भी प्राप्त करता हैं । शास्त्रों के अनुसार विनायक चतुर्थी के दिन श्री गणेश पूजा दोपहर को मध्याह्न काल के दौरान ही करनी चाहिए । ज्योतिषाचार्य पं. प्रह्लाद कुमार पंड्या से जानिए पत्रिका डॉट कॉम पर पूरे साल 2019 में पड़ने वाली विनायक चतुर्थी की तारीख एवं श्री गणेश पूजा का सही समय ।

विनायक चतुर्थी पर श्री गणेश पूजन का सही समय


1- गुरुवार 10 जनवरी विनायक चतुर्थी- 11 बजकर 26 मिनट से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक ।
2- शुक्रवार 8 फरवरी विनायक चतुर्थी- 11 बजकर 30 मिनट से 1 बजकर 40 मिनट तक ।
3- रविवार 8 मार्च विनायक चतुर्थी 11 बजकर 21 मिनट से 1 बजकर 41 मिनट तक ।
4- मंगलवार 9 अप्रैल विनायक चतुर्थी 11 बजकर 07 मिनट से 1 बजकर 38 मिनट तक ।
5- बुधवार 9 मई विनायक चतुर्थी 10 बजकर 58 मिनट से 1 बजकर 37 मिनट तक ।
6- गुरुवार 6 जून विनायक चतुर्थी 10 बजकर 57 मिनट से 1 बजकर 42 मिनट तक ।


7- शनिवार 6 जुलाई विनायक चतुर्थी 11 बजकर 03 मिनट से 1 बजकर 09 मिनट तक ।
8- रविवार 4 अगस्त विनायक चतुर्थी 11 बजकर 07 मिनट से 1 बजकर 46 मिनट तक ।
9- सोमवार 2 सितम्बर गणेश चतुर्थी 11 बजकर 05 मिनट से 1 बजकर 36 मिनट तक ।
10- बुधवार 2 अक्टूबर विनायक चतुर्थी 10 बजकर 56 मिनट से 1 बजकर 39 मिनट तक ।
11- गुरुवार 31 अक्टूबर विनायक चतुर्थी 10 बजकर 580 मिनट से 1 बजकर 10 मिनट तक ।
12- शनिवार 30 नवम्बर विनायक चतुर्थी 11 बजकर 07 मिनट से 1 बजकर 11 मिनट तक ।
13- सोमवार 30 दिसम्बर विनायक चतुर्थी 11 बजकर 22 मिनट से 1 बजकर 24 मिनट तक ।