
1 मई से 8 जुलाई तक नहीं है कोई विवाह मुहूर्त, जानें कब से शुरू होगा विवाह
हिंदू धर्म के अनुसार शादी विवाह समेत सभी शुभ काम के लिए शुभ ग्रह शुक्र और गुरु का उदय होना जरूरी है। अब एक हफ्ते बाद 1 मई को शुक्र ग्रह और 8 मई को गुरु ग्रह अस्त हो जाएंगे। इसलिए 1 मई से विवाह समेत सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे और ये काम इन दोनों शुभ ग्रहों के उदय के बाद ही शुरू होगा।
हिंदू ग्रंथों के अनुसार खरमास और चातुर्मास (विष्णुजी के शयन पर जाने और उठने तक) आदि में मांगलिक कार्य नहीं होते। इसके अलावा गुरु और शुक्र ग्रह के अस्त होने पर भी मांगलिक कार्य नहीं होते। अब वर्ष 2024 में 6 कुल महीनों में सिर्फ एक महीना ही ऐसा होगा जब विवाह के शुभ मुहूर्त उपलब्ध होंगे। बता दें कि मई से लेकर अक्टूबर तक में केवल जुलाई के महीने में ही शुभ मुहूर्त मौजूद हैं।
पंचांग के अनुसार इस साल मई, जून, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर आदि महीनों में शादी का मुहूर्त उपलब्ध नहीं होगा। अगर आप अप्रैल 2024 के बाद शादी के बंधन में बंधने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसके लिए अभी से तैयारी में जुट जाना चाहिए क्योंकि मई से अक्टूबर में आप जुलाई के महीने में शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
Updated on:
23 Apr 2024 10:33 pm
Published on:
23 Apr 2024 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
