
ÏõÜÂéÚU. çÁÜæ ·¤æÚUæ»ëã ÏõÜÂéÚU
जांच में एक बंदी से मिले 2 सिम कार्ड
धौलपुर. भरतपुर जिले में से हाल में बने नवीन डीग जिले के उप कारागार से दो दिन पहले धौलपुर जिला जेल में सौ से अधिक बंदियों को स्थानांतरित किया गया। जिला जेल में प्रवेश से पहले सभी बंदियों की जांच की गई। इस दौरान एक बंदी के पास से मोबाइल के दो सिम कार्ड मिले। बंदी ने सिमकार्ड अंदर कपड़े में छिपा रखे थे। मामले में बंदी के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
धौलपुर जेलर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि डीग जेल में बंदियों की संख्या अधिक होने की वजह से 100 बंदियों को धौलपुर जेल में ट्रांसफर किया गया है। जिनकी तलाशी के दौरान एक कैदी के पास कंपनी की दो सिम कार्ड मिले हैं। मामले की जानकारी महानिदेशक कारागार राजस्थान जयपुरए पुलिस अधीक्षक धौलपुर और केंद्रीय कारागृह भरतपुर के मंडल अधिकारियों को दी गई है। बता दें कि बंदियों की जांच के दौरान एक बंदी के पास से दो सिमकार्ड मिले। बंदी अजहरुद्दीन ने दोनों सिम कार्ड अंदर कपड़े छिपा रखा था। बंदी डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के फतेहपुर का रहने वाला है।
Published on:
23 Apr 2025 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
