धौलपुर

101 जोड़े थामेंगे एक-दूसरे का हाथ, मचकुण्ड पर सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन

शहर में सर्व धर्म समाज सामूहिक विवाह कार्यक्रम रविवार को तीर्थस्थल मचकुण्ड पर होगा। इस कार्यक्रम में 101 जोड़े परिणय सूत्र में बधेंगे।

2 min read
Feb 11, 2023
101 जोड़े थामेंगे एक-दूसरे का हाथ, मचकुण्ड पर सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन

धौलपुर. शहर में सर्व धर्म समाज सामूहिक विवाह कार्यक्रम रविवार को तीर्थस्थल मचकुण्ड पर होगा। इस कार्यक्रम में 101 जोड़े परिणय सूत्र में बधेंगे। सामूहिक विवाह समारोह में वर-वधू परिवार की तरफ से 15-15 लोगों को आमांत्रित किया है। इसके अलावा सभी समाज के लोग उपस्थित रहेंगे। इस सामूहिक विवाह में जयमाला, हवन के साथ 17 मुस्लिम जोड़े बंधन में बधेंगे। 10 सिक्ख जोड़े बंधन में बधेंगे। 74 हिन्दू जोड़े सात फेरे लेंगे। शादी के बंधन में बधेंगे। मंदिर समिति की के सदस्य अनिल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह करेंगी।

भीगी पलकों से होगी विदाई

सामूहिक विवाह के जोड़ों में रविवार को सात फेरे लेंगे। सामूहिक विवाह में 22 कन्याएं तो ऐसी हैं जो अपने माता-पिता और भाई के बिना अपने पति का हाथ थामेंगी। इन कन्याओं के माता.पिता और भाई कोई हैं और वह अनाथ हैं। लेकिन सामूहिक विवाह में वह अपने पति का हाथ थामकर अपना जीवन साथी के साथ फेरे लेंगी। वहीं 54 कन्याएं तो ऐसी हैं जिनके माता-पिता पहले ही दुनिया से गुजर गए। वह भीगी पलकों और अपनों को याद करते हुए फेरे लेंगी। इस सामूहिक विवाह में धौलपुर, मुरैना, कोटा, आगरा, भिण्ड, ग्वालियर सहित अन्य स्थानों से जोड़े शामिल होंगे।

जोड़ो को फ्रिज, एलईडी से लेकर शृंगार दानी तक

सामूहिक विवाह जोड़ों को अपनी गृहस्थी के लिए कार्यक्रम में भरपूर सामान दिया जा रहा है। प्रत्येक जोड़े को बैड, अलमारी, कूलर, डे्रसिंग टेबल, फ्रिज, एलईडी, 101 बर्तनों का सेट समेत अन्य सामान समिति की ओर से भेंट किया जाएगा। इसमें वधु के लिए शृंगार दानी भी होगी। वहीं, सामूहिक कार्यक्रम से पहले जोड़ों को सजाने के लिए उनके परिजनों के अलावा शहर के लोग भी पहुंचेंगे।

मचकुण्ड रोड पर बिगड़ सकती हैं ट्रेफिक व्यवस्था

मचकुण्ड स्थल पर सामूहिक विवाह समारोह के साथ रविवार को मेला मैदान में धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह की सभा का भी कार्यक्रम होना है। इसके चलते मचकुण्ड रोड पर उस दिन भारी ट्रेफिक रह सकता है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जोड़ों के आने वाले परिजन व रिश्तेदारों का शनिवार से ही पहुंचना शुरू हो जाएगा। जो रविवार तडक़े तक रहेगा। उधर, रविवार सुबह मेला मैदान में सभा के चलते जिलेभर से समर्थक व समाज के लोगों के पहुंचने की संभावना है।

Published on:
11 Feb 2023 05:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर