जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की जांच समेत अन्य चिकित्सा सुविधा में बरती जा रही लापरवाही को लेकर पीएमओ डॉ.समरवीर सिंह सिकरवार ने सख्त नाराजगी जताई।
धौलपुर. जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की जांच समेत अन्य चिकित्सा सुविधा में बरती जा रही लापरवाही को लेकर पीएमओ डॉ.समरवीर सिंह सिकरवार ने सख्त नाराजगी जताई। शुक्रवार को पीएमओ ने जनाना अस्पताल के एचओडी व स्टाफ की बैठक ली। उन्हें जनाना में भर्ती महिलाओं की प्रसव के दौरान रात्रि में जांच निजी लैब से कराने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर उन्होंने लैब प्रभारी समेत अन्य को सख्त निर्देश दिए कि भर्ती महिला मरीजों की 24 घंटे अस्पताल में ही जांच की सुविधा मिलेंगी। एक टैक्नीशियन को रात्रि में तैनात किया है जो मरीज आने पर जांच करेगा। इसकी जानकारी महिला वार्ड के स्टाफ को जानकारी भी दी है। बैठक में गायनी एचओडी डॉ.आरडी गर्ग, नर्सिग अधीक्षक बनवारी मित्तल, लेबर प्रभारी डॉ. जौली थॉसन व अन्य स्टाफ आदि मौजूद थे।
रिकॉर्ड में देखने पर पीएमओ भडक़े, लगाई फटकार
जनाना अस्पताल में भर्ती महिला मरीजों को रात्रि में जांच की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। इसकी एक वजह स्टाफ की भी कमी बताई गई। पीएमओ ने एचओडी सहित स्टाफ के साथ बैठक की और रात्रि में प्रसव से पहले महिलाओं की होने वाली जांच की जानकारी जुटाई। इसमें चौकाने वाला आंकड़ा सामने आया कि तीन सप्ताह में केवल एक ही मरीज की रात्रि में खून की जांच हुई, वह भी 13 जून को जनाना अस्पताल की लैब में हुई। जिस पर पीएमओ ने नाराजगी जताई। मरीजों के प्रति किसी भी स्टाफ की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मरीजों को नही किया जाएगा रैफर
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मरीजों को रैफर करने की जानकारी मिली। जिस पर उन्होंने चिकित्सक को निर्देश दिए कि मरीज का बेहतर इलाज किया जाए। अगर उसे कोई ज्यादा ही समस्या है तो रैफर करें। बीते दो दिन पूर्व एक मरीज को रैफर करने की जानकारी मिली थी जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
- जनाना अस्पताल में स्टाफ की बैठक ली है। चिकित्सक व स्टाफ को इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चौबीस घंटे जनाना में महिला मरीज की जांच होगी।
- डॉ.समरवीर सिंह सिकरवार, पीएमओ जिला अस्पताल धौलपुर