विश्व माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन की जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी के निर्देशन में नगर परिषद सभागार में आयोजन हुआ।
विश्व माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन की कार्यशाला का आयोजन
धौलपुर. विश्व माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन की जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी के निर्देशन में नगर परिषद सभागार में आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग जयप्रकाश निराणिया ने करते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत सत्कार किया। कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एएन सोमनाथ ने ग्रामीण इलाकों में माहवारी सम्बन्धी जागरूकता पर बल दिया तथा ग्राम साथिनो को पंचायत स्तर पर बैठने की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। साथ ही विभागीय योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 30 ग्राम साथिनों एवं मंचासीन अतिथियों को प्रमाण पत्र एवं दैनिक डायरी देकर सम्मानित किया।
कार्यशाला के दौरान डॉ.चित्रा बसंल ने माहवारी से सम्बन्धित बीमारियों एवं उनके उपचार आदि के बारे में जानकारी दी। डॉ.नीति गुप्ता ने माहवारी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं एनीमिया सम्बन्धित जानकारी प्रदान की तथा डॉ.निर्मला सिंह ने माहवारी के दौरान पोषण इत्यादि की आवश्यकता पर बल दिया। नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने महिलाओं को अपने स्तर पर जागरूकता लाने तथा माहवारी स्वच्छता व स्वास्थ्य के बारे में उद्बोधन देकर लाभान्वित किया। कार्यशाला में विभागीय योजनाओं को दर्शित करने वाली दैनिक डायरी एवं पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.धर्मसिंह मीणा, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग धीरेन्द्र सिंह, कॉलेज की छात्राएं व ग्रामीण महिलाओं सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यशाला में 5 वर्ष की बालिका का जन्मोत्सव मनाया गया। मंच संचालन सहायक लेखाधिकारी मांगीलाल आर्य ने किया।