- संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सुनवाई धौलपुर. जिला स्तरीय जनसुनवाई राजीव गांधी सेवा केन्द्र धौलपुर में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिले के सभी उपखंडों से संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। संभागीय आयुक्त ने कहा कि परिवादियों की ओर से दर्ज परिवादों का प्रशासन एवं सम्बंधित अधिकारी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें।
जनसुनवाई में आए 54 परिवाद, सीएस ने की सराहना
- संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सुनवाई
धौलपुर. जिला स्तरीय जनसुनवाई राजीव गांधी सेवा केन्द्र धौलपुर में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिले के सभी उपखंडों से संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। संभागीय आयुक्त ने कहा कि परिवादियों की ओर से दर्ज परिवादों का प्रशासन एवं सम्बंधित अधिकारी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें।
जनसुनवाई के दौरान कुल 54 परिवाद प्राप्त हुए। इस दौरान मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा भी वर्चुअल माध्यम से जनसुनवाई से जुड़ीं। उन्होंने 54 परिवाद प्राप्त होने पर जिला प्रशासन की सराहना की। जनसुनवाई में अधिक परिवाद प्राप्त होने को सुशासन का द्योतक माना जाता है। मुख्य सचिव ने ग्राम पंचायत एवं उपखंड स्तर पर भी जनसुनवाई का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। परिवादी महेश कुमार के मामले में संभागीय आयुक्त ने श्मसान भूमि और आम रास्ते पर से अतिक्रमण हटवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों से उनके क्षेत्र में ओलावृष्टि एवं फसल खराबे की जानकारी ली और अद्यतित गिरदावरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सियाराम का पुरा निवासी परिवादी सुनीता पत्नी योगेंद्र सिंह ने अपनी जमीन पर अतिक्रमण का मामला संभागीय आयुक्त के समक्ष रखा। जिस पर उन्होंने एसपी धौलपुर व उपखंड अधिकारी धौलपुर को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। परिवादी कृष्ण मोहन ने सफाई एवं रेलवे स्टेशन से जेल रोड तक सडक़ मरम्मत कराए जाने के संबंध में परिवाद रखे। जिस पर नगर परिषद को सफाई करवाने एवं अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को सडक़ निर्माण के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
परिवादी सामंती पत्नी शोभाराम ने कुछ व्यक्तियों की ओर से अपनी फसल काटे जाने में हस्तक्षेप के संबंध में परिवाद रखा। जिस पर उन्होंने उपखंड अधिकारी सैंपऊ व एसपी धौलपुर को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। परिवादी भावना निवासी सुंदर कॉलोनी की छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने के संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए। परिवादी बेबीराजा राना और सुमन कुमारी ने नगर परिषद की ओर से राशि की प्रतिपूर्ति नहीं होने का परिवाद रखा। जिस पर संभागीय आयुक्त ने नगर परिषद आयुक्त को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने सभी उपखंड अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर राजस्थान संस्कृति महोत्सव के आयोजन के निर्देश दिए। जनसुनवाई के अंत में एडीपीएस मुकेश मीणा ने संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों की जानकारी दी। जन सुनवाई के दौरान संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।