20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

551 युवाओं ने ली त्रिशूल दीक्षा शपथ, बोले- हिन्दू धर्म पर हमला नहीं होगा बर्दाश्त

विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की ओर से धर्म और हिंदू राष्ट्र रक्षा के लिए देशभक्ति युक्त युवा बनाने का अभियान शुरू किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर हुआ।

2 min read
Google source verification
551 युवाओं ने ली त्रिशूल दीक्षा शपथ, बोले- हिन्दू धर्म पर हमला नहीं होगा बर्दाश्त

551 युवाओं ने ली त्रिशूल दीक्षा शपथ, बोले- हिन्दू धर्म पर हमला नहीं होगा बर्दाश्त

धौलपुर. विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की ओर से धर्म और हिंदू राष्ट्र रक्षा के लिए देशभक्ति युक्त युवा बनाने का अभियान शुरू किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर हुआ। बजरंग दल ने मंगलवार को नगर प्रखण्ड में त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य वक्ता प्रांत संयोजक बजरंग दल प्रेम सिंह राजावत ने कहा कि लव जिहाद, हिंदू लड़कियों के साथ छेडख़ानी, हमलों का जवाब देने के लिए बजरंग दल ने कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में युवाओं को त्रिशूल दीक्षा देकर जागरूक किया है। विहिप जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्यागी ने कहा कि संगठन अब पूरी तरह से तैयार है। कहीं अगर मतांतरण की जानकारी होती है तो कार्यकर्ता तुरंत जानकारी दी। त्रिशूल दीक्षा की 551 कार्यकर्ताओं ने शपथ लेकर रक्षा करने का संकल्प लिया।

धर्म के प्रति जागरूकता

जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा कि त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम लंबे समय से देश भर में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस प्रकार के कार्यक्रम से युवाओं को धर्म के प्रति जागरूकता मिलती है। सोनी ने त्रिशूल दीक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं से कहा कि सभी युवा एकत्रित होकर रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म में जहां एक और हिंदू देवी देवताओं के हाथ में शास्त्र है तो दूसरे हाथ में शस्त्र है। इसका अर्थ है कि शास्त्र समाज को जागरूक करने तथा शस्त्र आत्म रक्षा करने के लिए प्रेरित करता है। मंदिर महंत हनुमान दास ने कहा कि हिन्दुओं को एक-जुट होने की जरुरत है। वर्तमान में हालात बदल रहे हैं और हमें समय के साथ चलना होगा।


11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन ने मंगलवार को जिला कलक्टर व रोडवेज अधिकारी को कर्मचारियों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि रोडवेज के कर्मचारियों को लेकर राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही है। कर्मचारियों को समय से वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। राज्य सरकार के इस बजट पर निगम के कर्मचारी को काफी आशाएं थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिसको लेकर संगठन ने विरोध जताते हुए बजट की प्रतिया जलाई। ज्ञापन में बताया कि निगम के कर्मचारी को पेंशन देने, राज्य सरकार की ओर से नई 1000 बसों का उपलब्ध कराने, रोडवेज में नए पंाच हजार पदों पर भर्ती करने, 2016 से सातवें का लाभ देने समेत अन्य मांगों को पूर्ण करने की मांग की गई।