धौलपुर

टीआई समेत 8 यातायातकर्मी लाइन हाजिर, हाइवे पर एसीबी ने जांच में बरामद की थी अतिरिक्त राशि

धौलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई पर शुक्रवार को गांव तोर के पास एसीबी के आकस्मिक जांच करने पर यातायात की इंटरसेप्टर वाहन से तय चालान से अधिक राशि बरामद होने पर मुकदमा दर्ज किया था।

less than 1 minute read
टीआई समेत 8 यातायातकर्मी लाइन हाजिर, हाइवे पर एसीबी ने जांच में बरामद की थी अतिरिक्त राशि

धौलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई पर शुक्रवार को गांव तोर के पास एसीबी के आकस्मिक जांच करने पर यातायात की इंटरसेप्टर वाहन से तय चालान से अधिक राशि बरामद होने पर मुकदमा दर्ज किया था। प्रकरण को लेकर शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कार्रवाई करते हुए शहर यातायात निरीक्षक एसआई मंगतूराम समेत आठ कर्मियों को लाइन भेज दिया। हालांकि, अभी टीआई के स्थान पर कोई नई नियुक्ति नहीं हुई है। माना जा रहा है कि नए पुलिस अधिकारियों के ज्वाइन करने के बाद टीआई को नियुक्त किया जाएगा।

एसपी की ओर से जारी आदेश में शिकायत बतौर एसआई मंंगतूराम, हैड कांस्टेबल उदय सिंह, कांस्टेबल कुंवर सिंह, राधाकृष्ण, कामू यादव, सत्येन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह व दिलीप सिंह को लाइन हाजिर किया है। गौतलब रहे कि हाइवे संख्या 44 पर सदर थाने से आगे तोर के पास इंटरसेप्टर गाड़ी से वाहनों की जांच के लिए खड़ी हुई थी। एसीबी को कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी। जिस पर एसीबी ने कार्रवाई की। जांच में 3 हजार राशि के चालान बुक में काटना मालूम हुआ। जबकि 24 हजार 90 रुपए की राशि अतिरिक्त मिली। जिसकी कोई रसीद या चालान नहीं मिला। यातायात कर्मी इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर एसीबी ने मामला दर्ज किया था।

Published on:
23 Jul 2023 11:18 am
Also Read
View All

अगली खबर