सरमथुरा उपखंड के दीवानपुरा (जखा) में पांच बर्षीय बालक की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक बालक मां के साथ खेतो पर गया था। बालक को खेत में खेलते समय सर्प ने पैर में दंश मार दिया।
dholpur, सरमथुरा उपखंड के दीवानपुरा (जखा) में पांच बर्षीय बालक की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक बालक मां के साथ खेतो पर गया था। बालक को खेत में खेलते समय सर्प ने पैर में दंश मार दिया। हालांकि बालक ने सर्प को काटते ही देख लिया था। सर्प के काटते ही बालक के पैर से ब्लड निकलने लगा। परिजनों को सूचना मिलते ही बालक को सरमथुरा अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में बालक को एंटी स्नैक वेनम की डबल डोज लगाई गई। लेकिन बालक का स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया। बालक का स्वास्थ्य बिगड़ते देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। बालक की करौली अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पूर्व सरपंच केदारसिंह मीणा ने बताया कि हर्ष मीना पुत्र वासुदेवसिंह मीना निवासी दीवानपुरा सरमथुरा अपनी मां के साथ दोपहर एक बजे घर के पास वाले खेत पर गया हुआ था। बालक को सर्प के काटने पर तुरंत सरमथुरा अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में एंटी स्नैक वेनम की डबल डोज भी लगाई गई लेकिन स्थिति बिगड़ने पर करौली रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल करौली में चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां ने बताया कि सर्प काले रंग के साथ जहरीला था। सर्पदंश के बाद बालक अचेतावस्था में पहुंच गया था। बालक की मौत से गांव में मातम छा गया है।