27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुटओवर ब्रिज पर सजा दिया बाजार, निकलने वाले राहगीर परेशान

शहर में केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर यात्री और आमजन के निकलने के लिए फुटओवर ब्रिज बना हुआ है। ब्रिज के नीचे से राष्ट्रीय राजमार्ग मुंबई-दिल्ली गुजर रहा है। इसके चलते ज्यादातर यात्री इस ब्रिज का उपयोग करते हैं। लेकिन फुट ओवर ब्रिज पर काफी समय से कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। सामान बेचने वाले सुबह से ही एफओबी पर बैठ जाते हैं। ब्रिज पर फैलाकर सामान रखने से यहां से निकलने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

2 min read
Google source verification
फुटओवर ब्रिज पर सजा दिया बाजार, निकलने वाले राहगीर परेशान

- एनएचएआई और न ही नगर परिषद दे रही ध्यान

- केन्द्रीय बस स्टैण्ड एफओबी का मामला

धौलपुर. शहर में केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर यात्री और आमजन के निकलने के लिए फुटओवर ब्रिज बना हुआ है। ब्रिज के नीचे से राष्ट्रीय राजमार्ग मुंबई-दिल्ली गुजर रहा है। इसके चलते ज्यादातर यात्री इस ब्रिज का उपयोग करते हैं। लेकिन फुट ओवर ब्रिज पर काफी समय से कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। सामान बेचने वाले सुबह से ही एफओबी पर बैठ जाते हैं। ब्रिज पर फैलाकर सामान रखने से यहां से निकलने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रास्ते में सामान रखने से ब्रिज से गुजरने वाले लोग कई दफा में आपस में टकरा जाते हैं। उधर, ब्रिज पर हो रही अनदेखी को लेकर न तो एनएचएआई और न ही नगर परिषद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की जा रही है।

सीढिय़ों को भी नहीं छोड़ा, रखा सामान

फुट ओवरब्रिज पर सुबह से ही यह लोग अपनी दुकान सजा लेते हैं। इसके बाद जिन लोगों को जगह नहीं मिलती वह दोनों तरफ सीढिय़ों पर बैठ जाते हैं। सीढिय़ों पर ही यह लोग सामान रख लेते हैं। जिससे यहां से निकलने वाले लोगों को परेशानी आती है। भीड़ के समय साीढिय़ों से चढऩे-उतरते समय खासी दिक्कत आती है।

सफाई और न ही मरम्मत, टूटी टाइल्स

बस स्टैण्ड के फुट ओवर ब्रिज पर दिनभर बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं। आगरा रोड की सर्विस लेन से लोग बस स्टैण्ड की तरफ आते हैं। जबकि बस स्टैण्ड की तरफ से लोग कृषि मण्डी की तरफ जाते हैं। आगरा रोड से निजी बसों का संचालन होता है जिससे लोगों का आवागमन बना रहता है। फुटओवर ब्रिज पर काफी समय से मरम्मत नहीं होने से सीढिय़ों की टाइल्स टूटने से हादसे की आशंका बनी रहती है। चढ़ते समय कई दफा लोग स्लिप हो चुके हैं। वहीं, एफओबी पर सफाई नहीं होने से यहां कचरा पड़ा रहता है। जिससे लोग नाक-मुंह सिकुड़ते हुए निकलते हैं।