
राजू ठेहट की हत्या के बाद यूपी बॉर्डर पर भी दिखी सख्ती, वाहनों की जांच
धौलपुर. सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की तपिश जिले के राजाखेड़ा इलाके तक महसूस की जा रही है और इसी के चलते पुलिस ने उत्तरप्रदेश के बॉर्डर पर भी नाकाबंदी कर दी है। हर आने वाले वाहन की तलाशी भी ली जा रही है। साथ ही पुलिस कर्मी बुलेट प्रूफ, जैकेट का प्रयोग भी पहली बार करते दिख रहे हैं, जो क्षेत्र में आपराधिक गिरोहों के आसन्न खतरे को भी प्रदर्शित कर रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को स्टेट हाइवे पर सांवलिया पूरा गांव पर लूट के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई थी। जिला पुलिस आरोपियों के एनकाउंटर का दावा कर रही है। लेकिन आपराधिक तत्वों के खुले विचरण से आमजन सकते और असुरक्षा के माहौल में दिख रहा है।
गिरोहों के लिए सुरक्षित आरामगाह है राजाखेड़ा
विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते शेखावाटी के बड़े गिरोहों के सदस्यों के लिए राजाखेड़ा क्षेत्र हमेशा से मुफीद और सुरक्षित आरामगाह रहा है, जहां लारेंस ओर आनंदपाल गिरोहों के गुर्गे कई बार पकड़े गए हैं । कुछ दिन पूर्व ही सिद्घू मूसे वाला हत्याकांड के बाद भी लारेंस के गुर्गे राजाखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए थे। लेकिन ऐसे बदमाशों के स्थानीय संपर्कों को अब तक खंगाला नहीं गया है।
ट्रेक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, वृद्ध महिला घायल
सरमथुरा उपखण्ड क्षेत्र के नेशनल हाइवे संख्या 11बी पर बथुआ खोह गांव के समीप एक ट्रेक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक बुजुर्ग महिला गिरकर घायल हो गई। उसे हाइवे एम्बुलेंस की मदद से सरमथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए लाया गया। जानकारी के अनुसार घायल बुजुर्ग महिला शीलो बाई अपने परिजन के साथ बाइक पर बैठकर अपने गांव से मासलपुर रिश्तेदारी में जा रही थी। तभी ट्रेक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे महिला गिरकर घायल हो गई।
Published on:
03 Dec 2022 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
