
तीन साल बाद थर्मल पॉवर प्लांट तीनों यूनिट शुरू, बिजली संकट होगा दूर
thermal power plant dholpur news: धौलपुर. शहर के नजदीक पुरानी छावनी स्थित धौलपुर कम्बाइंड गैस आधारित विद्युत परियोजना की तीनों इकाइयों पूर्ण क्षमता के साथ विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है। ये करीब तीन वर्षों से बन्द पड़ी थी। लेकिन गत दिनों अधिकारियों ने प्रयास कर धौलपुर थर्मल पावर को वापस शुरू कर दिया। तीनों इकाई शुरू होने से संभाग के धौलपुर, करौली और भरतपुर जिले में बिजली संकट से उपभोक्ता और किसानों को आगामी दिनों में राहत मिलेगी।
थर्मल पावर के एसई त्रिलोक सिंघल ने बताया कि थर्मल पावर की पहली इकाई 17 अक्टूबर को रात करीब 11 बजे शुरू की गई। जबकि इसकी दूसरी और तीसरी इकाई में 9 अक्टूबर से विद्युत उत्पादन सुचारु रूप से किया जा रहा है। वहीं प्लॉट पूर्ण क्षमता से बुधवार सुबह 6 बजे से शुरू हो चुका है। जिसमें प्लॉट के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की मांग बढऩे तथा कोयला संकट के चलते कुछ वर्षों से बंद पड़ी धौलपुर थर्मल प्लांट की इकाइयों से आगामी रबी फसलों के सीजन के लिए विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया गया है।
संभाग के जिलों को मिलेगा लाभ
थर्मल पॉवर के पूर्ण क्षमता 350 मेगावाट की उपलब्धता होने से संभाग के धौलपुर, भरतपुर और करोली जिले क्षेत्र के उपभोक्ता और विशेषकर किसानों को लाभ मिलेगा। क्योंकि इससे वॉल्टेज कम आने तथा बार बार लाइट ट्रिप होने की समस्या से निजात मिलेगी। कम वॉल्टेज के कारण सिंचाई की मोटरें ना चलने की समस्या से किसानों को राहत मिलेगी। जिससे किसान निर्बाध रूप से अपनी फसलों की सिंचाई कर सकेंगे।
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने गत दिनों गेल इंडिया से गैस उपलब्ध करवाकर परियोजना को चालू करवाने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों ने बताया कि धौलपुर धर्मल प्लांट के लिए स्पॉट गैस की व्यवस्था के लिए विभाग ने 1 जनवरी 2026 तक के लिए 29 जुलाई 2020 में गेल इंडिया के साथ बिक्री समझौता किया था। लेकिन 2020 में गैस की कीमतें महंगी होने और गेल इंडिया की ओर से गैस उपलब्ध नहीं करवाने के कारण यह परियोजना ठंडे बस्ते में चली गई थी। लेकिन गत दिनों राजस्थान में विद्युत आपूर्ति की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने धौलपुर के थर्मल पॉवर प्लांट को पुन: शुरू करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद इसे बीती रात को पूर्ण क्षमता के साथ शुरू कर दिया गया है। इस दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
Published on:
19 Oct 2023 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
