27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरियों से पशुपालक चिंतित, सर्द रात में दे रहे पहरा

- पशु चोरी की घटनाओं का नहीं खुलासा - पुलिस की सुस्ती को लेकर नाराजगी

2 min read
Google source verification
Animal herders worried about thefts, keeping guard in cold nights

चोरियों से पशुपालक चिंतित, सर्द रात में दे रहे पहरा

dholpur, बाड़ी क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से हो चोरियां ने आमजन को परेशान कर रखा है। जिसके चलते अब न केवल घर दुकान बल्कि पशु बाड़े भी चोरी का शिकार हो रहे हैं। कुछ दिन पहले बाड़ी के कायस्थ पाड़ा मोहल्ला निवासी महेश समाधिया तथा जगदीश समाधिया के पशु बाड़े में बंधी हुई दो भैंसों को अज्ञात पशु चोर चोरी करके ले गए। इसके बाद पीडि़त पशुपालकों ने पुलिस में भी मामला दर्ज कराया। लेकिन पुलिस की ओर से हर बार की तरह इस बार भी खाना पूर्ति कर फ्री हो गई। जिसे लेकर अब पशुपालक परेशान हैं।

रात भर लाठी डंडे लेकर देते हैं पहरा

पीडि़त पशु पालक ने बताया कि जबसे उनके यहां से भैंसों की चोरी हुई है वह बाकी के जानवरों की रक्षा के लिए स्वयं रात में जाकर पहरा देते हैं ताकि उनके बचे हुए मवेशी सुरक्षित रहे तो वही पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए पूर्व पार्षद शिवदयाल समाधिया ने कहा कि पुलिस की गश्त व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। यही कारण है कि लगातार चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और इस तरह की वारदाते हो रही हैं।

मामला दर्ज कर होती है खानापूर्ति, खुलासा नहीं

पीडि़त पशुपालकों ने कहा कि पुलिस की ओर से हर बार की तरह मात्र रिपोर्ट दर्ज कर खानापूर्ति कर ली जाती है जबकि न केवल पशु चोरियां बल्कि दुकान व मकान से भी बड़े पैमाने पर चोरियां होने लगी है। यहां तक की चोरों के फोटो सीसीटीवी में भी कैद हुई है लेकिन पुलिस प्रशासन ने अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। ऐसे में अधिकतर लोग पुलिस में मामला दर्ज करना भी नहीं चाहते लेकिन मजबूरन उन्हें मामला दर्ज कराना पड़ता है। जिसके बाद पुलिस की सुस्त कार्रवाई से पशुपालक नाराज दिख रहा है।

- शहर में गश्त व्यवस्था बराबर हो रही है। गश्त को और तेज कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। चोरी की घटनाओं में लगातार जांच चल रही है।

- लक्ष्मण सिंह, थाना प्रभारी बाड़ी कोतवाली