धौलपुर

एएनएम-एलएचवी को 3 माह से नहीं मिला वेतन, कलक्टर ने लगाई सीएमएचओ को फटकार

- जिलेभर के नर्सिंग कर्मियों ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन   धौलपुर. जिले भर के एएनएम-एलएचवी ने वेतन न मिलने की समस्या को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। नर्सेस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा की अगुवाई में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

2 min read
एएनएम-एलएचवी को 3 माह से नहीं मिला वेतन, कलक्टर ने लगाई सीएमएचओ को फटकार

एएनएम-एलएचवी को 3 माह से नहीं मिला वेतन, कलक्टर ने लगाई सीएमएचओ को फटकार


- जिलेभर के नर्सिंग कर्मियों ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

धौलपुर. जिले भर के एएनएम-एलएचवी ने वेतन न मिलने की समस्या को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। नर्सेस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा की अगुवाई में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस पर जिला कलक्टर ने मौके पर उपस्थित सीएमएचओ डॉ. जयंतीलाल मीणा को फटकार लगाते हुए कार्मिकों को समय से वेतन नहीं मिलने के बारे में पूछा। कलक्टर ने कहा कि सभी कर्मचारियों को समय से वेतन मिलना चाहिए। नर्सिंगकर्मियों ने बताया कि पूर्व में 19 दिसंबर को वेतन न मिलने की मांग को लेकर सीएमएचओ को ज्ञापन दिया जा चुका है।

9 दिन बीतने के बाद भी जिले के उन तमाम एएनएम-एलएचवी नर्सिंग कार्मिको को 3 से 4 महीने तक का वेतन नहीं दिया गया है। नर्सेज एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विकास त्यागी ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से एएनएम-एलएचवी के परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर उपस्थित शशि शर्मा, शारदा शर्मा, सरिता, लिलम्मा जॉन, शैली पीजे, प्रियंका सक्सेना, रेनू सेंगर, शशी ठाकुर, इंदिरा, कृष्णा, पुष्पा, सुधा, लज्जावती, ममता, राधा, लालीकुट्टी, अन्नम्मा सेमुअल, अनू चेरियन, पुष्पा, मंजू देवी, मनोज कुमारी, प्रीती आदि उपस्थित थे।

समाधान नहीं तो करेंगे आंदोलन

नर्सेज एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष रवींद्र सिंह त्यागी ने बताया कि समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण सभी कार्मिकों में गहरा आक्रोश है। वहीं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं। अगर समस्या का समय रहते हुए निदान नहीं किया गया तो नर्सिंग कार्मिकों को मजबूरन आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।

इनका कहना है

वेतन नहीं मिलने की समस्या को राज्यस्तर पर भिजवाया गया है। शीघ्र इसका समाधान निकाल लिया जाएगा

- अनिल कुमार अग्रवाल, जिला कलक्टर, धौलपुर

Published on:
29 Dec 2022 05:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर