18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोई हो सरकार, धौलपुर मांगे रोजगार

लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित सण्डे पॉलिटिकल क्लब की बैठक में जिले के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।

2 min read
Google source verification
dholpur news

कोई हो सरकार, धौलपुर मांगे रोजगार

कोई हो सरकार, धौलपुर मांगे रोजगार
सण्डे पालिटिकल क्लब की बैठक में वक्ताओं के उभरे विचार
मूलभूत समस्याओं का हो समाधान
धौलपुर. लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित सण्डे पॉलिटिकल क्लब की बैठक में जिले के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। इस दौरान सभी वक्ताओं का रोजगार पर जोर रहा। पशुधन विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिंह बघेल ने कहा कि देश में स्थित सरकार होनी चाहिए, जिससे देश के हर वर्ग का विकास हो सके। साथ ही वर्तमान में राष्ट्रहित में खड़ा रहना होगा। धौलपुर विधायक शोभारानी का कहना था कि हर पार्टी को जनता की भावना के अनुरूप ही घोषणा-पत्र बनाना चाहिए। जिसमें सभी मूलभूत मांगों के अलावा हर वर्ग का विकास जुड़ा होना चाहिए। इससे आमजन की भागीदारी जुड़ेगी। पीसी बोहरा का कहना था कि जिले में सबसे महत्वपूर्ण मांग रोजगार की है। अवैध रूप से चम्बल रेता निकासी को कानूनी जामा पहनाना होगा, जिससे क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिल सके। वहीं अशोक शर्मा का कहना था कि जिले में हर व्यक्ति को महफूज रखने की आवश्यकता है। वर्तमान स्थिति में देश का हर नागरिक गर्व करने की स्थिति में हैं। रोजगार के संसाधन होना बहुत जरूरी है, जिसके लिए हर नेता व सरकार को प्रयास करने होंगे। एडवोकेट शरीफ खान ने कहा कि चुनाव में हर नागरिक की भागीदारी होना आवश्यक है, जिससे स्वस्थ लोकतंत्र और स्वच्छ सरकार बन सके। हर आदमी की जिम्मेदारी है क वह मतदान करे, जिससे लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका निभा सके। किसान नेता बांकेलाल लोधा ने कहा कि राजनीति में जातिवाद, परिवारवाद से ऊपर उठकर सोचना होगा, जिससे स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना हो सके। उन्होंने भी यह मांग रखी कि चम्बल रेता निकासी के लिए एक स्थान चिह्नित किया जाए, जिससे क्षेत्रीय लोग रोजगार प्राप्त कर सके। इस दौरान विजय त्यागी, राजा भैया, एडवोकेट कीर्ति राजावत सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद थे।