विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने नवीन मतदाता सूची को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी।
धौलपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने नवीन मतदाता सूची को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी। आपको बता दें कि जिले में नवीन मतदाता सूची में 2351 नए वोटर्स जुड़े हैं। अब जिले में कुल मतदाताओं की संख्या बढकऱ 8.77 लाख हो गई जिसमें करीब 4 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। जिले में सर्वाधिक मतदाता बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 37 हजार 128 हैं। जबकि दूसरे नम्बर पर धौलपुर विधानसभा क्षेत्र रहा। जिसमें कुल मतदाता 2 लाख 23 हजार 86 हैं। तीसरे नम्बर पर राजाखेड़ा और चौथे पर बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र रहा। इसमें राजाखेड़ा क्षेत्र में 2 लाख 14 हजार 524 और बसेड़ी में 2 लाख 2 हजार 944 मतदाता हैं। उधर, प्रत्याशियों के नामांकन लेने की अंतिम तिथि गुरुवार को है। जिले में चार विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक पर्चा दाखिल बाड़ी विधानसभा से हुए हैं। जबकि सबसे कम मात्र 9 नामांकन राजाखेड़ा सीट से भरे गए। बाड़ी सीट से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। यहां एक नामांकन खारिज हो गया। इसके बाद धौलपुर सीट से 15, बसेड़ी से 12 और राजाखेड़ा से 9 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं।
जारी मतदाता सूची के अनुसार जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक महिला मतदाता बाड़ी क्षेत्र में हैं। यहां पर कुल महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 9 हजार 772 है। इसके बाद धौलपुर विस. क्षेत्र में 1 लाख 4 हजार 501, राजाखेड़ा विस. में 99 हजार 39 और बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 92 513 है। बता दें कि पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 4 लाख 71 हजार 850 है। वहीं, जिले में कुल मतदान केन्द्र 928 हैं। जिसमें शहरी 158 और ग्रामीण क्षेत्र में 770 मतदान केन्द्र हैं।
18-19 साल के मतदाताओं की संख्या भी बाड़ी में अधिक
मतदाता सूची के अनुसार जिले में नवीन जुड़े 18 साल पार कर चुके युवा मतदाताओं की संख्या भी बाड़ी विधानसभा में अधिक है। यहां पर इस वर्ग में 13579, धौलपुर विस. में 11497, बसेड़ी में 11587 और राजाखेड़ा विधानसभा में 11292 है। इसी तरह 80 साल से अधिक आयु वर्ग के सर्वाधिक मतदाता बाड़ी विधानसभा में हैं। यहां पर 3902 और बसेड़ी में 3775, राजाखेड़ा में 3621 और 3171 बुजुर्ग मतदाता हैं।
प्रदेश में 5.29 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
उधर, प्रदेश में इस दफा 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 मतदाता मतदान कर सकेंगेद्ध जो पिछले विधानसभा चुनाव से 51 लाख 42 हजार 152 अधिक हैं। थर्ड जेंडर कुल मतदाता 624 हैं। कुल मतदाताओं में 18 से 23 साल के 68 लाख युवा मतदाता ऐसे हैं, जो पिछले विधानसभा चुनाव के बाद मतदान के लिए पात्र हुए हैं। इनमें से भी 2 लाख 71 हजार 647 इसी साल मतदान के लिए पात्र हुए हैं। जहां तक पांच साल में मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी का सवाल है, पुरूषों में 25 लाख 13 हजार 849 और महिलाओं में 24 लाख 86 हजार 458 की वृद्धि हुई।
----------
प्रदेश में सबसे कम महिला मतदाता
विधानसभा क्षेत्र महिला मतदाता
किशनपोल 91896
बसेड़ी 92513
जोधपुर 98830
राजाखेड़ा 99039
पीपल्दा 100862
------
इन विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम मतदाता
विधानसभा क्षेत्र मतदाता
किशनपोल 192641
जोधपुर 199577
बसेड़ी 202944
अजमेर उत्तर 209560
सांगोद 209869