16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के वाहन मिला तो कटेगा चालान

सडक़ सुरक्षा अभियान के तहत जिला परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग की ओर से शहर में के व्यस्त चौराहे गुलाब बाग चौराहे पर वाहन चालकों के साथ समझाइश अभियान चलाया गया। परिवहन निरीक्षक गौरव सक्सेना ने गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों से समझाइश की गई। हालांकि, चौराहे के पास दोपहर से शाम तक जाम के हालात रहते हैं। जिससे वाहन चालक परेशान रहते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के वाहन मिला तो कटेगा चालान If a vehicle is found without a registration number, a challan will be issued

- परिवहन विभाग ने की समझाइश

धौलपुर. सडक़ सुरक्षा अभियान के तहत जिला परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग की ओर से शहर में के व्यस्त चौराहे गुलाब बाग चौराहे पर वाहन चालकों के साथ समझाइश अभियान चलाया गया। परिवहन निरीक्षक गौरव सक्सेना ने गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों से समझाइश की गई। हालांकि, चौराहे के पास दोपहर से शाम तक जाम के हालात रहते हैं। जिससे वाहन चालक परेशान रहते हैं।

जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि वाहन चालकों के साथ समझाइश अभियान चलाया जा रहा है कि वे वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करें। कहा कि चार पहिया वाहन चालक सदैव सीट बेल्ट का उपयोग करेंए निर्धारित क्षमता में वाहन चलाएं तथा क्षमता से अधिक सवारियां ना बैठाए। जिन वाहनों पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है, उन्हें हिदायत दी गई कि वह शीघ्र रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कराएं अन्यथा उनके खिलाफ चालान की प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रॉलियों के पीछे विभाग की ओर से नंबर अंकित कराए जाने का अभियान शुरू किया जाएगा। इसके अलावा यातायात नियमों की जानकारी को लेकर रथ बाड़ी उपखंड में पहुंच। जहां जगह.जगह जागरूकता रथ में लोगों के बीच समझाइश अभियान चलाया। परिवहन निरीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि सडक़ सुरक्षा जागरूकता रथ बाड़ी उपखंड के प्रमुख चौराहे पर जागरूकता के लिए खड़ा किया गया है।