
ऑक्शन खिलाडिय़ों का, पुलिस अधीक्षक की ही कर दी नीलामी! ....देखें वीडियो
ऑक्शन खिलाडिय़ों का, पुलिस अधीक्षक की ही कर दी नीलामी! ....देखें वीडियो
- आरसीए के पूर्व सचिव की मौजूदगी में 4.30 लाख पॉइंट में एक टीम ने खरीदा
- संचालक बोले- एसपी ने भरा फॉर्म, एसपी बोले-जानकारी नहीं
- धौलपुर में हो रहा है धौलपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
- प्रतियोगिता से जुड़े हैं शहर और जिले के कई बड़े नाम
धौलपुर. आइपीएल की तर्ज पर धौलपुर में भी एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। नाम है धौलपुर प्रीमियर लीग। जिले के कई बड़े नाम इससे जुड़े हैं। प्रतियोगिता के लिए रविवार को खिलाडिय़ों का ऑक्शन रखा गया। एक मैरिज होम में आयोजित ऑक्शन के दौरान खिलाडिय़ों के बीच स्क्रीन पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह की तस्वीर चमकने लगी। एक टीम ने एसपी को करीब साढ़े चार लाख पॉइंट में खरीद भी लिया। नीलामी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के पूर्व सचिव सोमेन्द्र तिवारी की देखरेख में कराई जा रही थी। तिवारी खिलाडिय़ों की बोलियां लगवा रहे थे और बोलियों पर अंतिम मोहर लगा रहे थे। इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों के खरीदार भी मौजूद थे।
संचालक बोले- फॉर्म भरने वाले खिलाडिय़ों का ऑक्शन
प्रतियोगिता के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष सतपाल धारीवाल का कहना है कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए खिलाडिय़ों से फॉर्म भरवाए गए हैं। जिलेभर से 320 खिलाडिय़ों ने फॉर्म भरा है। पुलिस अधीक्षक की ओर से भी प्रतियोगिता में खेलने के लिए फॉर्म भरा गया था।
इनका कहना है
मेरी भी नीलामी कर दी क्या। मैं कौनसा क्रिकेट खेलूंगा। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा की ड्यूटी पर सवाई माधोपुर हूं।
- धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, धौलपुर
Published on:
12 Dec 2022 10:02 am

बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
