13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच सितंबर को लगेगा बाबू महाराज का लक्खी मेला

श्री बाबू महाराज मंदिर थूम कुदिन्ना में बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से बाबू दौज 5 सितंबर को मनाने का निर्णय लिया गया।

2 min read
Google source verification
पांच सितंबर को लगेगा बाबू महाराज का लक्खी मेला Babu Maharaj's Lakhi Fair will be held on 5th September

- सफल आयोजन को लेकर कमेटी की बैठक

dholpur, बाडी. बाबू महाराज का लक्खी मेला भादो महीने की दौज को लगता है। जिसको लेकर श्री बाबू महाराज सेवा समिति, समाज के पंच-पटेल एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में श्री बाबू महाराज मंदिर थूम कुदिन्ना में बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से बाबू दौज 5 सितंबर को मनाने का निर्णय लिया गया। साथ में ही मेला परिषर की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए चार्ट दुकानदारों से अपनी दुकान के पास डस्टबिन रखने की अनिवार्यता सुनिश्चित की तथा सभी भक्तगणों से मेले की मर्यादा को बनाए रखने के लिए मेला परिषर में डीजे साउंड नहीं बजाने में मांग की।

बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से हवलदार मोहन सिंह और वीर सिंह गुर्जर शामिल हुए। जिन्होंने श्री बाबू महाराज सेवा समिति से मेला के सफल आयोजन कराने में पुलिस प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग करवाने का आश्वासन दिया। इस बार बैठक में बहुत अधिक संख्या में पंच-पटेल एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए जिनमें मेले को लेकर काफी उत्साह का माहौल देखा गया। बैठक के दौरान रविंद्र गिरी महाराज, मेला कमेटी अध्यक्ष मास्टर भगवान सिंह गुर्जर, लाल सिंह भगत, देवी सिंह भगत, डॉक्टर शिवदयाल मंगल, रमेश सरपंच, भरोस सरपंच, राम मुकुट गुर्जर, शीशराम गुर्जर, वीरेंद्र पटवारी, शंकर लाल, सुल्तान सिंह, प्रेम सिंह पोसवाल, हरि सिंह अध्यापक, सरनाम सिंह मास्टर, रघुवर दयाल, रामेश्वर सरपंच, भरतसिंह मगजीपुरा, दशरथसिंह मुगलपुरा, विशाल नगर, कप्तान सिंह, मोनू बैसला, देशराज कंसाना, भत्ता बाबा, भूरी, रवि गुर्जर,राम पूजन सरपंच, योगेंद्र, सूरजभान, लल्ला सरपंच, सुरेश, बनवारी, ज्वानसिंह आदि लोग उपस्थित थे।

कमेटी ने बैठक में व्यवस्थाओं की सौंपी जिम्मेदारी

बैठक में मेला आयोजन से संबंधित सभी कार्यों की जिम्मेदारी मेला कमेटी, देवसेना पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ताओं के बीच सुनिश्चित की। जिसमें कुदिन्ना गांव के लगभग हर घर से एक सदस्य को मेले में सहयोग करने के लिए वॉलिंटियर्स के रूप में नियुक्त किया गया। इस दौरान मौजूद सभी ने अपनी जिम्मेदारी लेकर निष्ठा से कार्य करने की बात कही।

पड़वा तक कांवड़ चढ़ाने की अपील

बैठक में मेला की व्यवस्थित और संयोजित आयोजन करने को लेकर सभी कावडिय़ों से अपनी कांवड़ पड़वा तक चढ़ाने की अपील की है।