31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत गौरव ट्रेन कराएगी धार्मिक पर्यटन स्थलों की यात्रा, आईआरसीटीसी आगरा कैंट से आज करेगी ट्रेन का संचालन

धौलपुर. आईआरसीटीसी गुरुवार को आगरा से भारत गौरव ट्रेन का संचालन करेगी। यह ट्रेन आगरा कैंट रेलवे से रवाना होगी और 3 जून को वापस पहुंचेगी। ट्रेन कोलकाता, गंगासागर यात्रा, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराएगी।

2 min read
Google source verification
 Bharat Gaurav train will travel to religious tourist places, IRCTC will operate the train from Agra Cantt today

भारत गौरव ट्रेन कराएगी धार्मिक पर्यटन स्थलों की यात्रा, आईआरसीटीसी आगरा कैंट से आज करेगी ट्रेन का संचालन

धौलपुर. आईआरसीटीसी गुरुवार को आगरा से भारत गौरव ट्रेन का संचालन करेगी। यह ट्रेन आगरा कैंट रेलवे से रवाना होगी और 3 जून को वापस पहुंचेगी। ट्रेन कोलकाता, गंगासागर यात्रा, बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा कराएगी। 9 रात 10 दिन की यात्रा में शामिल यात्रियों को पैकेज के तहत सेकेंड एसी थर्ड एसी और स्लीपर से ले जाया जाएगा। सेकेंड एसी में 49, थर्ड एसी में 70 व स्लीपर में 648 सीट पर यात्री धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।

इन स्थलों का कर सकेंगे भ्रमण

भारत गौरव ट्रेन से यात्री बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह विष्णुपद मंदिर, पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर, कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी, रामजन्म भूमि, हनुमान गढ़ी और अयोध्या के दर्शन यात्री कर सकेंगे। ट्रेन में आगरा कैंट सहित ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, काशी बनारस से बैठने की सुविधा होगी। पैकेज में नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों से पैकेज में नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन भी मिलेगा। ट्रेन में 767 पर्यटक यात्रा कर सकेंगे।

तीन श्रेणियों में कर सकेंगे यात्रा

इकोनामी श्रेणी में स्लीपर क्लास में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का मूल्य 17008 रुपए प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5 से 11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 15893 रुपए होगा। स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का मूल्य 27170 रुपए प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5 से 11 वर्ष) का पैकेज मूल्य 25858 रुपए होगा। कम्फर्ट श्रेणी (2एसी) में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का मूल्य 35647 रुपए प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का मूल्य 34072 रुपए है। पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन अथवा मोबाइल नम्बर 8287930920 पर कराई जा सकती है।

Story Loader