30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक सवारों ने दलित युवक से की मारपीट, फायरिंग कर भागे

गांव लौट रहे दलित युवक पर हथियारबंद युवकों के हमला कर घायल कर दिया। पीडि़त दलित युवक इंद्रजीत पुत्र राजवीर धोबी निवासी नदोरा ने थाना राजाखेड़ा में मामला दर्ज कराया है।

less than 1 minute read
Google source verification
बाइक सवारों ने दलित युवक से की मारपीट, फायरिंग कर भागे Bike riders beat up a Dalit youth, fired shots and fled

dholpur, राजाखेड़ा क्षेत्र में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गांव लौट रहे दलित युवक पर हथियारबंद युवकों के हमला कर घायल कर दिया। पीडि़त दलित युवक इंद्रजीत पुत्र राजवीर धोबी निवासी नदोरा ने थाना राजाखेड़ा में मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि 10 मार्च की दोपहर सोनू पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी देवखेडा, नेत्रपाल सिंह पुत्र सिकंदर निवासी सिलावट, सुग्रीव पुत्र अचल सिंह निवासी धड़ी आछेलाल तीनों लोगों ने उससे शराब के लिए रुपए मांगते हुए मारपीट की। यह बात उसने किसी को नहीं बताई। लेकिन उसी रात करीब 11 बजे राजाखेड़ा से अपने गांव नदोरा अपने गांव के लडक़े प्रमोद के साथ मोटरसाइकिल से जाते वक्त जा रहा था जैसे ही हमारी बाइक वन विभाग की नर्सरी के पास पहुंची तो वहां पर दो मोटरसाइकिलों पर पांच व्यक्ति खड़े हुए थे, जिनके हाथों में बंदूक दिखाई दी। हमें देख यह लोग पीछा करने लगे। हम गांव के मोड पर पहुंचे तो बाइक सवारों ने सामने बाइक अड़ा दी। बाइक से उतर कर आए जयंत पुत्र धनीराम निवासी सहाय का पुरा, नेत्रपाल पुत्र सिकंदर निवासी सिलावटा सुग्रीव पुत्र अचल सिंह निवासी घड़ी आच्छेलाल एवं अन्य दो लोगों ने उसे बाइक से नीचे खींच लिया। इनके हाथों में बंदूक व कट्टे मौजूद थे। इन लोगों ने कहा की तुझे आज हम जान से मार देंगे इन लोगों में से दो व्यक्तियों ने प्रमोद को पकड़ लिया और उसके सिर पर हथियार लगा दिए। मेरे साथ जयत सुग्रीव और नेत्रपाल मारपीट करने लगे। शोर सुनकर वाहनों के आने पर आरोपित फायरिंग कर भाग निकले। जेब में रखे 850 रुपए निकाल लिए।

Story Loader