
dholpur, बसेड़ी उपखंड में विद्युत निगम सहायक अभियंता भगवान सहाय मीणा के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंता राहुल उपाध्याय एवं टीम की ओर से चलाए जा रहे राजस्व वसूली अभियान के तहत क्षेत्र के गांव खनपुरा एवं विजय का पुरा में विद्युत विभाग का 31 लाख 20 हजार रूपए का बिल बकाया होने पर टीम ने 6 ट्रांसफार्मर उतार लिए। जिनमें विजय का पुरा से 5 केवी के 3 ट्रांसफार्मर एवं 16 कवी का एक ट्रांसफार्मर एवं गांव खनपुरा से 10 केवी के दो ट्रांसफार्मर उतारे गए।
कनिष्ठ अभियंता राहुल उपाध्याय ने बताया कि विद्युत बिल बकायादारों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। जिन गांव मे विद्युत निगम की बकाया है बिल जमा नहीं कर रहे है उनके खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान दिनेश मीणा, जितेंद्र कुमार, पंकज सिंह, गजेंद्र सिंह, पीतम सिंह, सोनू वीरेंद्र बंटी, रविंद्र, लोकेश, देवी सिंह, अवधेश, श्रीकांत एवं हैड कांस्टेबल हरिभान सिंह मौजूद रहे।
Published on:
09 Feb 2025 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
