19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भजनलाल के सीएम बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

सीएम के नाम पर कई दिनों से चल रहा सस्पेंस मंगलवार शाम समाप्त हो गया। सत्ता में लौटी भाजपा ने अब प्रदेश का नेतृत्व भरतपुर जिले के नदबई उपखण्ड के गांव अटारी निवासी भजनलाल शर्मा को सौंपी है।

2 min read
Google source verification
भजनलाल के सीएम बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

भजनलाल के सीएम बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

धौलपुर. सीएम के नाम पर कई दिनों से चल रहा सस्पेंस मंगलवार शाम समाप्त हो गया। सत्ता में लौटी भाजपा ने अब प्रदेश का नेतृत्व भरतपुर जिले के नदबई उपखण्ड के गांव अटारी निवासी भजनलाल शर्मा को सौंपी है। पार्टी ने उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री बना कर सभी को चौका दिया। भजनलाल शर्मा के सीएम बनने की घोषणा पर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की। साथ ही जगह चौराहे पर आतिशबाजी हुई और कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरित की। यहां पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा को समर्थकों ने मुंह मीठा कराया। वहीं, सुमित शर्मा समेत अन्य ने चौराहे पर आतिशबाजी कर हर्ष जताया। उधर, भाजपा कार्यालय पर भजनलाल शर्मा के विधायक दल का नेता चुने जाने पर चुनाव प्रबंधन जिला संयोजक अविनाश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आपस में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। साथ ही आतिशबाजी कर डीजे पर डांस किया। इस मौके पर मुस्ताक कुरैशी, राजू गुर्जर एडवोकेट, बृजमोहन शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता नवल राजपूत, विशाल सिंघल, हेम सिंह बघेल, राहुल राणा, अनीश खान, रणवीर दंडोतिया राजकुमार गुर्जर, पार्षद चंद्रप्रकाश शर्मा, आंसू रमन दीक्षित, सार्थक उपाध्याय राहुल अरेला, अजय पाराशर केके शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उधर, पार्षद अकील अहमद, पूर्व पार्षद शैलेन्द्र यादव समेत अन्य ने मिठाई बांटी। वहीं, परशुराम धर्मशाला धौलपुर पर विप्र फाउंडेशन की ओर से भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने पर मिठाई बांट करकर हर्ष जताया।

ब्राह्मण समाज ने जताई खुशी

बसेड़ी. विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर ब्राह्मण समाज तथा भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस दौरान कस्बे के में कई जगह आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। बता दें कि जिलेभर में भाजपा की एक भी सीट नहीं आने से एक और जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं में निराशा रही तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के भरतपुर निवासी भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर भरतपुर के साथ-साथ धौलपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल रहा। वहीं दूसरी ओर ब्राह्मण समाज के लोगों में भी खुशी का माहौल देखने को मिला जगह-जगह युवाओं ने मिठाई बटकर खुशी का इजहार किया। वहीं कस्बे के कौशिक कॉलोनी में ब्राह्मण समाज के लोगों ने आतिशबाजी कर खुशी जाहिर करते हुए मिठाई वितरित की।