20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीब रथ ट्रेन में बम की सूचना से हडक़ंप, पुलिस ने ट्रेन को घेरा

हजरत निजामुददीन से चेन्नई जाने वाली गरीब रथ ट्रेन में सोमवार शाम करीब 6 बजे बम होने की सूचना से रेलवे प्रशासन में हडक़ंप मच गया।

2 min read
Google source verification
गरीब रथ ट्रेन में बम की सूचना से हडक़ंप, पुलिस ने ट्रेन को घेरा

गरीब रथ ट्रेन में बम की सूचना से हडक़ंप, पुलिस ने ट्रेन को घेरा

धौलपुर. हजरत निजामुददीन से चेन्नई जाने वाली गरीब रथ ट्रेन में सोमवार शाम करीब 6 बजे बम होने की सूचना से रेलवे प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेन को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर रुकवाया और आरपीएफ, जीआारपी और स्थानीय पुलिस ने ट्रेन की तलाशी ली और यात्रियों से पूछताछ की। लेकिन जांच में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। लेकिन उच्चाधिकारियों ने डॉग स्क्वायड से तलाशी लेने के निर्देश दिए। जिस पर रात 9 बजे मुरैना एमपी से डॉग स्क्वायड बुलाकर तलाशी ली गई। उधर, आरपीएफ ने चेन्नई जा रहे चार संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई गरीब रथ ट्रेन संख्या 12612 शाम को आगरा कैंट स्टेशन पहुंची। ट्रेन में सवार दो युवकों ने बगल की सीट पर बैठे एक युवक को कहते सुना कि एक कोच में कथित बम रखा है। जिस पर लखनऊ निवासी तन्मय पटेल ने रेलवे प्रशासन को बम को लेकर ट्वीट कर दिया। इससे रेलवे में हडक़ंप मच गया। तब तक ट्रेन आगरा कैंट से धौलपुर की ओर रवाना हो चुकी थी। रेलवे अधिकारियों ने आरपीएफ को सूचना दी, जिसके बाद धौलपुर स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के उच्चाधिकारी स्टेशन पहुंच गए। गरीब रथ को धौलपुर स्टेशन पर शाम 6.40 मिनट पर रुकवाया और सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेन में तलाशी ली। आरपीएफ अधिकारियों ने तन्मय पटेल से भी पूछताछ की, जिस पर उसने बम की बात कहने वाले युवक के बारे में जानकारी दी। आरपीएफ को काफी देर बाद उक्त युवक मिला लेकिन वह कुछ जानकारी नहीं दे पाया। आरपीएफ ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए रोका है।


रेलवे महाप्रबंधक ने स्टेशन का किया निरीक्षण

उत्तर-मध्य रेलवे के धौलपुर स्टेशन पर सोमवार को उमरे महाप्रबंधक सतीश कुमार ने स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यार्ड की शेष रिमॉडलिंग की जानकारी ली। इसे जल्द से जल्द समाप्त करने के निर्देश दिए। वहीं यात्री की सुविधाओं में सुधार को लेकर सख्त निर्देश दिए और कहा कि यात्रियों की सुरक्षा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्टेशन पर कुछ जगह गंदगी को देख उन्होंने नाराजगी भी जताई। वहीं स्टेशन मास्टर के कार्यालय में संबंधित अभिलेखों की जानकारी ली और आवयश्यक निर्देश दिए।