धौलपुर

राजस्थान में यहां ‘बुलडोजर’ ने हटाया अतिक्रमण, कलेक्टर की फटकार के बाद हुई कार्रवाई

नगर परिषद की टीम ने पिछली बार जहां से अतिक्रमण हटाए गए थे, वहां पुन: अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Jun 28, 2025
Photo- Patrika

धौलपुर में अतिक्रमण हटाने के बाद पुन: निर्माण करने वाले दुकानदारों के यहां शुक्रवार सायं नगर परिषद की अतिक्रमण हटाने पहुंची। परिषद की टीम ने जगन चौराहा पर मधुर रेस्टोरेंट के आगे हिस्से को ढहा दिया। इसके अलावा संतर रोड, सर्विस रोड और गुलाब बाग स्थित जोधपुर मिष्ठान भण्डार के नालों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया।

शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ने पिछली बार जहां से अतिक्रमण हटाए गए थे, वहां पुन: अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई की। इस दौरान जगन चौराहा स्थित मधुर रेस्टोरेंट के आगे से अतिक्रमण को हटाया। यहां रेस्टोरेंट संचालक दोबारा अतिक्रमण कर रहा था। इसके बाद परिषद की टीम ने संतर रोड और रोडवेज बस स्टेण्ड और गुलाब बाग के बीच सर्विस रोड से दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाते हुए बाडी रोड स्थित जोधपुर मिष्ठान भण्डार के आगे तक नालों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान नगर आयुक्त अशेाक शर्मा, एक्सईएन गुमान सिंह सहित परिषद की टीम मौजूद थी।

सूत्रों के अनुसार जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने नगर परिषद अधिकारियों की क्लास ली है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों शहर में अतिक्रमण हटाने के दौरान मिली शिकायतों पर नाराजगी जताई। सूत्रों के अनुसार डीएम ने परिषद आयुक्त अशोक शर्मा को नालों की सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही टीम के साथ मौजूद रहने को कहा है। वहीं, टीम में कुछ कार्मिक जिनका कार्य अलग है, उनके भी दस्ते में शामिल होने पर भी नाराजगी जताई।

Published on:
28 Jun 2025 02:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर